मधेपुरा/बिहार : प्रखर समाजवादी, मंडल मसीहा एवं राजद के राष्ट्रीय नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के निधन पर शुक्रवार को महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय स्थित बीपी मंडल चौक पर मनुस्मृति एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर अपने नेता शरद यादव को श्रद्धांजलि दिया.
नेताओं ने कहा कि शरद यादव जीवन भर मनुवादी व्यवस्था एवं मनुस्मृति के खिलाफ, लोकतंत्र की हिफाजत के लिए संघर्ष करते रहे. उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि मनुवाद को समाप्त करने से ही होगा. नेताओं ने कहा कि शरद यादव के निधन से देश में समाजवादी एवं लोकतांत्रिक आंदोलन को अपूरणीय क्षति हुई है. वह व्यक्ति नहीं विचार थे, शोषितों पीरितों की आवाज थे. नेताओं ने कहा कि आज केंद्र के सत्ता पर संविधान विरोधी, लोकतंत्र विरोधी, अमन विरोधी एवं मानवता विरोधी मनुवादी ताकत का कब्जा है. एक सुनियोजित साजिश के तहत भारतीय संविधान एवं लोकतांत्रिक ढांचे को समाप्त कर आरएसएस के सपनों का भारत बनाने के दिशा में अग्रसर है.
नेताओं ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मनुवादियों के षड्यंत्र एवं साजिश को किसी भी सूरत में पूरा नहीं होने देंगे. उपस्थित कार्यकर्ताओं ने भूपेंद्र चौक पर शरद यादव के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर संकल्प लिया कि मनु स्मृति एवं मनु वादियों के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा.
कार्यक्रम में मुखिया परमेश्वरी यादव, प्रदेश महासचिव देवकिशोर यादव, किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रकाश पिंटू, महिला प्रकोष्ठ की प्रधान महासचिव कुमारी विनिता भारती, पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अरविंद यादव, युवा राजद के प्रदेश सचिव रितेश कुमार यादव, राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मो आलम, अजय यादव, विकास कुमार, प्रिंस गौतम, अजय राज, जापानी यादव, निशांत यादव, सोनू यादव, जयकांत कुमार, निखिल कुमार, मंजेश यादव, मुरारी यादव, माधव कुमार, ऋषिकेश विवेक, विक्रम कुमार, युवा नेता महताब राजा उर्फ डेविड सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
अमित अंशु की रिपोर्ट