उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उदाकिशुनगंज इकाई ने हरिहर साहा महाविद्यालय परिसर में स्वामी विवेकानंद के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित किया और साथ ही एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रो अरुण कुमार ने स्वामी विवेकानंद की जीवन शैली पर रौशनी डालते हुए कहा कि युवा दिवस के अवसर पर देश के सभी युवाओं को स्वामी जी को आत्मसात करने की आवश्यकता है। प्रो सरवर मेंहदी व प्रो अरुण कुमार झा ने कहा कि किसी भी देश के विकास में युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान होता है। स्वामी विवेकानंद को आदर्श प्रतिनिधि और भारतीय युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत माना गया है। स्वामी जी ने कई बार अपने अनमोल और प्रेरणादायक विचारों से युवाओं को प्रोत्साहित किया है और आज भी उनके विचारों से युवाओं को प्रेरणा मिलती है. यही कारण है कि स्वामी विवेकानंद की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
कार्यक्रम अध्यक्ष सह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदेश ने कहा कि विवेकानंद जी युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं। मानव सेवा और राष्ट्र निर्माण का ध्येय रखकर सिर्फ 39 वर्ष की आयु में ही वे पूरे विश्व पर छा गए। विदेशों में दिए उनके भाषण से अभिभूत अमेरिकी आज भी इनका लोहा मानते हैं। भारत ही नहीं पूरा विश्व इन्हें आध्यात्मिक और प्रबंधन गुरु मानता है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रो अमित कुमार मिश्रा ने भी कविताओं के माध्यम से स्वामी विवेकानंद के जीवन पर रौशनी डाला।
इस अवसर पर उपमुख्य पार्षद जाॅनसन दास, प्रो सीमा कुमारी, प्रो धीरेंद्र कुमार, आदेश प्रताप सिंह, शिवनारायण ठाकुर, अजय कुमार सिंह, सौरव, रौशन दास, अभिषेक झा, प्रिया शर्मा, अलका कुमारी, हिना कुमारी, आदित्य पंचोली, निक्कू कुमार, रमण, गौरव, वरुण, ललन, अमरजीत, दिलखुश, पिंटू, नीतीश के साथ ही दर्जनों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
प्रिंस कुमार मिट्ठू की रिपोर्ट