घने कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी स्कॉर्पियो

Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज-मधेपुरा एनएच 107 पर रहिका टोल के पास बुधवार की रात कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर एक स्कार्पिओ पानी भरे गड्ढे में पल गई। हालांकि स्कार्पिओ में सवार चालक समेत पांच लोग बाल बच गए।

बताया गया कि बंगाल नम्बर स्कार्पिओ गाड़ी थी जो काशीपुर से मधेपुरा एक मरीज को लेकर जा रही थी, इसी दौरान रहिका टोल के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से बचने और घने कोहरे के कारण स्कार्पिओ अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में चली गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कार्पिओ से सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए। सूचना मिलते हीं मौके वारदात पर पहुंची स्थानीय पुलिस द्वारा दुर्घटनाग्रस्त स्कार्पिओ को आज सुबह में गड्ढे से बाहर निकाला गया।

Sark International School

मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट


Spread the news