मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : थाना क्षेत्र के रजनी पंचायत गोठ टोला वार्ड 13 में शुक्रवार की रात करीब दो बजे मवेशी के पास जलाए गए अलाव से निकली चिंगारी से दो लोगों के घर जलकर राख हो गए। हालांकि दमकल टीम और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू तो पा लिया गया लेकिन तब तक दो लोगों के आवासीय घर जलकर राख हो गए। इस घटना में लाखों की क्षति होने की बात कही गई।
बताया गया कि योगेश यादव और रंधीर यादव के घर में आग लगने से लाखों की क्षति हुई है। घर में रखे खाद्य पदार्थ, बर्तन, वस्त्र, फर्नीचर सहित सब कुछ नष्ट हो गए। इतना ही नही आग लगने से लगभग चालीस बकरी की भी झुलस कर मौत हो गई है। शनिवार को घटना स्थल पर पहुंचे आरओ विजय प्रताप सिंह और कर्मचारी ने घटना की जांच कर आगे कार्रवाई करने की बात कही।
इधर आग लगने से सब कुछ नष्ट होने के बाद मुखिया अनिता कुमारी ने पीड़ित परिवार को आवश्यक सामग्री मुहैया कराया है। मुखिया अनिता कुमारी ने बताया कि भोजन सामग्री, कपड़ा, वर्तन सहित अन्य आवश्यक सामग्री पीड़ित परिवार को तत्काल दिया गया है।
मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट