मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज में नए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पद पर रामगुलाम गुप्ता ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। पहले यहां कुमार गुणानंद सिंह बीइओ प्रभारी के रूप में थे।
शुक्रवार को पहुंचे नए बीईओ रामगुलाम गुप्ता ने प्रखंड संसाधन केंद्र मुरलीगंज में योगदान देने के बाद उपस्थित कर्मियों व प्रधानाध्यापक से मिलकर बातचीत भी किया। नए बीईओ के पहुंचते ही उपस्थित बीआरसी के कर्मियों एवं शिक्षकों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। ज्ञात हो कि पूर्व में भी रामगुलाम गुप्ता मुरलीगंज के बीइओ रह चुके हैं।
मौके पर निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी युगेश्वर प्रसाद यादव, सेनि शिक्षक चतुरानंद सिंह, शिक्षक रतेन्द्र कुमार, प्रमानंद कुमार, अजय प्रभाकर, ब्रजेश कुमार, पूनम शर्मा, भूपेन्द्र यादव, अमलेश कुमार, पप्पू कुमार, नोनी मोहन नेहरू, अनिल भास्कर, आजाद सहित दर्जनो शिक्षक व कर्मी मौजूद रहे।
मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट