एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : थाना क्षेत्र के जोरगामा मध्य विद्यालय के समीप गुरुवार की संध्या गश्ती के दौरान देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को मुरलीगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि गुरुवार को एसआई बबलू कुमार दल बल के साथ गश्ती पर थे। इसी दौरान जोरगामा मध्य विद्यालय से आगे पुलिया के समीप एक व्यक्ति पुलिस गाड़ी को देखकर भागने लगा। जिसे संदेह के आधार पर पकड़कर तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देशी कट्टा व जेब से दो ज़िंदा कारतूस बरामद किया गया है।

गिरफ्तार युवक की पहचान कुमारखंड थाना क्षेत्र के रहटा निवासी टुनटुन कुमार के रूप में हुई है। मुरलीगंज थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि उक्त युवक के ऊपर आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

Sark International School

मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट


Spread the news