महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहेब आंबेडकर को दी गई श्रद्धांजलि

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : संविधान निर्माता बाबा साहेब डा भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर मंगलवार को जन अधिकार पार्टी कार्यालय में धूम-धाम से महापरिनिर्माण दिवस मनाकर श्रद्धांजलि दिया गया. भारतीय संविधान के शिल्पकार, स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि व न्याय मंत्री, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ एवं समाज सुधारक भारत रत्न बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर आयोजित बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण किया गया. जाप जिलाध्यक्ष मोहन मंडल एवं युवा प्रदेश उपाध्यक्ष डा अनिल अनल ने कहा कि समाज में जातीय विषमता की मुखालफत करने वाले सामाजिक न्याय के प्रणेता, महान विधिवेत्ता एवं सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाने वाले भारत रत्न बाबा साहेब डा भीमराव अंबेडकर ने अपना संपूर्ण जीवन समाज के वंचित, शोषित एवं पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया तथा सामाजिक समानता व समरसता की भावना ही उनके जीवन का ध्येय रहा.

कार्यलय सचिव देवाशीष पासवान एवं युवा जिला महासचिव सीताराम यादव ने कहा की बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर ने संविधान में सबको बराबरी का दर्जा देने का काम किया. हमें उनकी लड़ाई को आगे बढ़ाते हुये सबको सामाजिक दूरी मिटाने का संकल्प लेना चाहिये.

Sark International School

मौके पर युवा नेता प्रिंस गौतम, नीतीश कुमार, राजकुमार, युवा नगर अध्यक्ष रंजन, प्रेम सागर, कार्यलय उपसचिव शैलेंद्र कुमार, छात्र प्रदेश महासचिव अमन कुमार रितेश, छात्र जिलाध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू, आर्या रोशन, जेपी यादव, कुंदन कुमार, राजू मन्नू, रामप्रवेश यादव, सामंत यादव, अजय सिंह यादव, मो सलाम, मो इरफान समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.


Spread the news
Sark International School