मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र के दीनापट्टी पंचायत में पीसीसी ढ़लाई सड़क निर्माण की जांच  

Sark International School
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड क्षेत्र के दीनापट्टी सखुआ पंचायत के वार्ड 12 तिलकोड़ा गोपाली टोला में बीते दिन हुए पीसीसी ढ़लाई सड़क निर्माण की जांच करने बुधवार को गठित टीम पहुंची। पीसीसी ढ़लाई सड़क निर्माण की जांच के लिए बीडीओ के द्वारा टीम गठित किया गया। जांच टीम में बीएओ राजेश कुमार चौधरी, कनीय अभियंता कौशर आलम और पवन कुमार शामिल थे। जांच पदाधिकारी सह बीएओ राजेश चौधरी ने बताया कि सड़क की लंबाई और मोटाई कम मिला। फ्लेंक में मिट्टी भराई नही हुआ है। स्टीमेट के अनुसार सड़क की लंबाई 325 फीट होना चाहिए जो 316 फीट पायी गई है। जगह-जगह ढ़लाई की मोटाई देखी गई, जिसमें 3 से 4 ईंच पायी गई है। साथ ही मेटेरियल क्वालिटि लेब में जांच कराने के लिए वार्ड सदस्य लिख कर दिया है। इस दौरान निर्माण कार्य के अभिकर्ता और मुखिया को स्थल पर पहुंचने के लिए सूचना दिया गया, लेकिन वे नहीं पहुंच पाए। उन्होने बताया कि जांच के दौरान जो भी खामिया मिला है। उसका रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को सौंपा जाएगा।

ज्ञातव्य हो कि 5 नवंबर को वार्ड 12 गोपाली टोला में राज्य षष्ठम वित आयोग मद से 7 लाख 80 की लागत से 325 फीट ईंट सोलिंग व पीसीसी ढ़लाई सड़क निर्माण हुआ। कार्य प्रारंभ के समय वार्ड सदस्य रविंद्र बैठा उर्फ रवेन रजक ने निर्माण में अनियमितता बरते जाने को लेकर बीडीओ अनिल कुमार को आवेदन दिया था। जिसके बाद वार्ड सदस्य रविंद्र बैठा के साथ स्थानीय लोगो ने निर्माण स्थल पर गाली गलौज कर दिया था। प्राप्त आवेदन पर बीडीओ अनिल ने टीम गठित कर सड़क निर्माण की स्थल जांच कराया है।

Sark International School

मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School