फुटबॉल टूर्नामेंट में 0-1 बिहारीगंज टीम बनी विजेता  

Sark International School
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड क्षेत्र के बेलो पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय मैदान पर कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर आयोजित 44 वां फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन रविवार को हो गया। रविवार को फाइनल मैच बिहारीगंज कोठी टोला और मां काली स्पोटिंग कल्ब तिनकोनमा टीम के बीच खेला गया। दोनो टीमो के बीच हुई संघर्षपूर्ण मुकाबले में बिहारीगंज टीम के खिलाड़ियो ने एक गोल कर 0-1 से विजेता ट्राॅफी पर कब्जा जमाए। वही मां काली स्पोटिंग कल्ब तिनकोनमा टीम के खिलाड़ियो ने एक भी गोल करने में असमर्थ रहे।

आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में निर्णायक अरविंद खिलाड़ी और सहायक निर्णायक संतोष कुमार द्वय रहे। कमेंट्री मुकेश कुमार ने किया। पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता टीम बिहारीगंज को मुखिया दयानंद यादव, नवटोल मुखिया मदन यादव, पोखराम मुखिया गजेंद्र यादव ने संयुक्त रूप ट्राॅफी प्रदान किया। विजेता टीम को 11 हजार और उपविजेता को 71 सौ नकद राशि मेला अध्यक्ष अमित आनंद ने प्रदान किया। उपविजेता टीम तिनकोनमा को जिप सदस्य कपिलदेव पासवान, राजीव रंजन ने संयुक्त रूप से ट्राॅफी प्रदान किया। इस दौरान आगत अतिथियो को सम्मानित किया गया। मुखिया दयानंद कुमार यादव ने बताया कि विगत 44 वर्षो से बेलो पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय मैदान पर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। 44 वां वार्षिक फुटबॉल प्रतियोगिता में रविवार को फाइनल मैच हुआ।

Sark International School

मौके पर कार्तिक पूर्णिमा मेला अध्यक्ष अमित आनंद, सरपंच छोटे सरदार उर्फ सिट्टू, पंसस चंद्रकांत राम, राजकुमार यादव, रामेश्वर यादव, जानेश्वर यादव, उपेंद्र मंडल, विजेंद्र यादव, नरसिंह यादव, नरेंद्र कुमार, सिंटू यादव, विष्णुदेव ठाकुर, विन्देश्वरी यादव, नीरज कुमार, नितेश कुमार सहित दर्जनो खेलप्रेमी मौजूद थे।

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

Spread the news
Sark International School