मुरलीगंज में छठ पूजा मेला समिति के द्वारा दो दिवसीय मेला का आयोजन

Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : शहर के काशीपुर स्थित भुवनेश्वरी मुरहो उच्च विद्यालय प्रांगण में मंगलवार से छठ पूजा मेला समिति के द्वारा दो दिवसीय मेला का आयोजन किया गया है। लगातार 11 वर्षो से स्थानीय लोगों के सहयोग से छठ पूजा के उपरांत भव्य मेला का आयोजन होता आ रहा है। मेला में लोगों के मनोरंजन के लिए मौत कुंआ, जम्प, ड्रेगन झुला, राम झुला, मिठाई, खिलौना व मनिहारा की दुकानें मेला की भव्यता कोबढ़ाता है।

वहीं मंदिर में स्थापित की गई भगवान भाष्कर सहित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा और सजावट आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। छठ पूजा मेला को लेकर उत्सवी माहौल कायम है। रात में चर्चित कलाकार के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। छठ पूजा मेला समिति के संरक्षक गौतम यादव, राहुल मिश्रा, अध्यक्ष संतोष सागर निराला, उपाध्यक्ष संतोष राय, सचिव अनुज कुमार, कोषाध्यक्ष पप्पू चौधरी ने बताया कि मेला का 11 वां वर्ष है। लोगों के मनोरंजन के लिए भोजपुरी और हिन्दी के चर्चित कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होता है।

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

Spread the news