नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन मेगा शिविर में दर्जनों गरीबों का हुआ सफल ऑपरेशन

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : लाइंस क्लब, मधेपुरा के तत्वाधान में शहर का प्रसिद्ध पवन हंस आई क्लिनिक द्वारा विगत सात सालों से लगातार नि:शुल्क मैगा मौतियाबिन्द मेगा शिविर का आयोजन डॉ.जाहिद अख्तर एवं पवन हंस आई क्लिनिक संस्थापक डॉ.संजय कुमार के नेतृत्व में प्रत्येक वर्ष दिपावली के अवसर पर किया जाता है, इस दीपावली पर भी शहर के लगभग सभी प्रसिद्ध डॉक्टरों की मौजूदगी में नि:शुल्क मैगा मौतियाबिन्द मेगा शिविर का आयोजन पवन हंस आई क्लिनिक परिसर में किया गया, जिसका शुभारंभ जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा के द्वारा पट्टी खोल कर एवं चश्मा पहनाकर किया गया।

विज्ञापन

इस मौके पर लाइंस क्लब, मधेपुरा के अध्यक्ष चन्द्रशेखर ने बताया कि रविवार को डाँ.जाहिद अख्तर और डां. संजय कुमार के द्वारा पांच सौ रोगियों के आखों की जांच की गई जिसमें चालिस रोगियों का सफल ऑपरेशन कर मुक्त में चश्मा और दवाईयाँ वितरण किया गया।

Sark International School

https://youtu.be/QN3kBE1_7TA

कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी के आगमन पर युवा रंगकर्मी बिकास कुमार के नेतृत्व में सृजन दर्पण के कलाकारों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर जिला पदाधिकारी का स्वागत किया गया। नि:शुल्क मैगा मौतियाबिन्द मेगा शिविर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किये जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा ने कहा कि लाइंस क्लब ने नई दृष्टि- नई सृष्टि कार्यक्रम का आयोजन कर सराहनीय कार्य किया है, इससे अन्य लोगों को प्रेरणा लेने की जरूरत है। लाइंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ. एस एन यादव ने कहा कि हर साल हम अपनी पत्नी की पुण्यतिथि पर मोतियाबिंद के ऑपरेशन में यथासंभव आर्थिक सहयोग करते आ रहे है, उपाध्यक्ष डॉ.आर.के.पप्पू ने कहा कि लम्बे समय से हमसभी मिलकर समाज में गरीब लोगों के लिए इस तरह का कार्यक्रम करते हैं जरूरतमंदों के लिए हमेशा ही आगे खड़े रहते हैं और हमेशा ही रहेंगे।, महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नायडू ने कहा कि मुझे जहां भी मौका मिलता है सेवा करने के लिए तत्पर रहती हूं। वहीं कार्यक्रम में शामिल हुए प्रभारी सिविल सर्जन डॉ.फूल कुमर, डॉ डीपी गुप्ता, प्रोफेसर डॉक्टर अरुण कुमार यादव, लायंस मनीष सर्राफ सहित अन्य गणमान्य लोगों ने भी इस पहल की सराहना की।

कार्यक्रम में लाइंस क्लब, मधेपुरा के कोषाध्यक्ष विकास सर्राफ, डॉ एसके सुधाकर, डॉ विवेक कुमार, लायंस क्लब मेम्बर अर्पणा कुमारी, प्रमोद अग्रवाल, दिलीप खंडेवाल, डॉ हिमांशु, सुधीर भगत, जय कुमार गुप्ता, रूपेश कुमार, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, शंभू कुमार, आनंद अग्रवाल, गांगुली, सोनू, नीरज, राजीव, शिवनंदन गुप्ता की भी उपस्थिति रही वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में पवनहंस क्लिनिक के कर्मी चंदन कुमार, रंजन कुमार, कुंदन कुमार, मंतोष कुमार, सरोज कुमार का सराहनीय योगदान रहा और कार्यक्रम के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन सचिव इंद्रनिल घोष ने किया।

मो० नियाज अहमद
ब्यूरो, मधेपुरा

Spread the news
Sark International School