मधेपुरा/बिहार : जिले कुमारखंड एवं शंकरपुर थाना की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुये कुमारखंड एवं शंकरपुर थाना से चार अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इस आशय की जानकारी रविवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने दी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शनिवार को कुमारखंड थानाध्यक्ष श्रीकांत शर्मा को गुप्त सूचना मिली की टिकुलिया चौक की ओर से दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच व्यक्ति किसी घटना को अंजाम देने के लिए आ रहे हैं. प्राप्त सूचना पर तत्क्षण कार्रवाई करते हुये पुलिस अधिकारी द्वारा टिकुलिया चौक पर पहुंचकर वाहन चेकिंग शुरू किया गया. जिसके कुछ समय बाद दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच व्यक्ति आ रहे थे, जो पुलिस बल को देखकर भागने लगे. पुलिस बल द्वारा खदेड़ कर दो युवक को पकड़ लिया गया तथा अन्य तीन युवक भागने में सफल हो गये.
एक लोडेड देशी कट्टा के साथ दो युवक गिरफ्तार, श्रवन पर दो थानों में पूर्व से मामला दर्ज : पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार युवकों में जिले के कुमारखंड प्रखंड के भतनी ओपी अंतर्गत सिकियाहा वार्ड नंबर 15 निवासी संजय यादव के पुत्र मनीष कुमार एवं जिले के कुमारखंड प्रखंड के बेलाड़ी ओपी अंतर्गत परिहारी वार्ड नंबर चार निवासी महादेव प्रसाद यादव के पुत्र श्रवण कुमार शामिल हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवकों की तलाशी ली गई तो उनके पास से एक लोडेड देशी कट्टा एवं दो मोबाइल बरामद किया गया. साथ ही उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवकों में शामिल श्रवण कुमार का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है. श्रवण कुमार पर श्रीनगर थाना एवं बेलारी ओपी में भी मामला दर्ज है.
माइक्रोफाइनेंस कर्मी के साथ हुई थी लूट, दो अपराधकर्मी हथियार के साथ गिरफ्तार : पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि शंकरपुर थाना अंतर्गत मौजमा पेट्रोल पंप के समीप 20 अक्टूबर को स्वतंत्र माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मी के साथ लूट की घटना हुई थी. जिस संबंध में स्वतंत्र माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मी रंजीत कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर तीन अपराधकर्मियों के विरुद्ध शंकरपुर थाना में मामला दर्ज किया गया था. कांड के अनुसंधान के क्रम में नामजद अभियुक्तों के घर पर तलाशी के क्रम में जिले के शंकरपुर थाना अंतर्गत रायभीड़ निवासी उमेश शर्मा के पुत्र आशुतोष कुमार को एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया. आशुतोष कुमार से पूछताछ के बाद उसके निशानदेही पर मधैली में पीपल के पेड़ के पास से एक देशी कट्टा एवं एक कारतूस बरामद किया गया. इसी क्रम में शंकरपुर बाजार से जिले के शंकरपुर थाना अंतर्गत दमगाढ़ा निवासी उपेंद्र यादव के पुत्र तपेश कुमार को गिरफ्तार किया गया.