मोहर्रम पर्व को लेकर प्रशासन है सजग, जुलूस के दौरान डीजे बजाने पर प्रतिबंध

Sark International School
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मोहर्रम पर्व को लेकर मुरलीगंज थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव व एसडीओ नीरज कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।

इस दौरान एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने कहा कि मुहर्रम को लेकर प्रशासन सजग है। किसी भी समस्या पर प्रशासन को सूचित करें। बिना लाइसेंस के तजिया जुलूस निकाले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती रहेगी। एसडीओ नीरज कुमार ने शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम मनाने की अपील करते हुए कहा कि जुलूस के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। लोग आपसी सौहार्द के बीच शांतिपूर्ण ढंग से पर्व मनाए। थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने कहा कि शांति व्यवस्था में खलल उतपन्न करने की कोशिश करने वाले शरारती तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Sark International School

मौके पर सीओ मुकेश कुमार सिंह, आरओ विजय प्रताप सिंह, नपं ईओ सुजीत कुमार, जेई ऋतुराज, डॉ मनोज कुमार, बाबा दिनेश मिश्र, उपेंद्र आनंद, रूद्र नारायण यादव, सुरेंद्र यादव, मु रईस, दिलीप खान, उदय चौघरी, सूरज जायसवाल, सुनिल मंडल, गजेंद्र पासवान, प्रकाश भगत उर्फ गुड्डू, ब्रजेश कुमार, राजू सनातन, दयानंद शर्मा, अमित बिहारी, अफरोज अहमद, मो. आलम, प्रमोद पोद्दार, ओमप्रकाश भगत, वार्ड सदस्य जोरगामा शोएब अंसारी, बबलू साह, लक्षमण पासवान, मो. जब्बार, भालचंद्र यादव, ऋषभ रंजन, प्रमोद मंडल, सिकन्दर पासवान, पवन यादव सहित दर्जनो जनप्रतिनिधि व नगरवासी उपस्थित थे।

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

Spread the news
Sark International School