मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मंगलवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा मुरलीगंज थाना क्षेत्र के कार्तिक चौक के समीप एक गल्ला दुकान में चोरी की घटना का मामला सामने आया है।
नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 15 निवासी पीड़ित गल्ला व्यवसायी अर्जुन भगत ने इस मामले में थाना को आवेदन देकर छानबीन कर उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। थाना को दिये गये आवेदन में गल्ला व्यवसायी अर्जुन भगत ने बताया कि बुधवार की सुबह जब दुकान खोलने आये तब देखा कि दुकान में लगा ताला टूटा हुआ है और दुकान में रखे 40 किलोग्राम मूंग, गल्ला तोड़कर खुल्ला पैसा करीब तीन हजार रूपया व कुछ फटे नोटों को चोरों ने चुरा लिए। उन्होने बताया कि मेरी दुकान में दूसरी बार चोरी की घटना हुई है। चोरों के आतंक से काफी परेशान हो गये है।
बीते दिनों नपं क्षेत्र के वार्ड 12 में एक आवासीय घर में भी अज्ञात चोरों द्वारा लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना मे गृहस्वामी ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध आवेदन दिया है। हलांकि कुछ लोगों पर संदेह करते हुए थाना को सूचित किया है। इसके बावजूद अभी तक छानबीन कर समुचित कार्रवाई नहीं हो पायी है। उन्होने बताया था कि साढ़े तीन लाख नकदी व करीब 10 लाख का जेवरात की चोरी हुई है।
वही थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि बीती रात हुई चोरी की घटना का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। पूर्व में हुई चोरी की घटना को लेकर लगभग छानबीन पूरी होने वाली है।