अग्निपथ एक धोखा है, अग्निपथ में अल्पवेतन, शार्ट टर्म नौकरी एवं पेंशन की सुविधा नहीं

Spread the news

मधेपुरा/बिहार : सेना बहाली में अग्निपथ योजना लाने के विरोध में शुक्रवार को जन अधिकार छात्र परिषद के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने जन अधिकार छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू के नेतृत्व में शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित कॉलेज चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. इस दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर हल्ला बोला प्रदर्शन किया.

विरोध प्रदर्शन का नेतृव कर रहे जन अधिकार छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू ने कहा कि अग्निपथ एक धोखा है. अग्निपथ में अल्पवेतन, शार्ट टर्म नौकरी एवं पेंशन की सुविधा नहीं है. यह छात्रों का अपमान नहीं है तो और क्या है? मौके पर जन अधिकार छात्र परिषद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रितेश एवं नगर अध्यक्ष सामंत यादव ने कहा कि हर साल करोड़ों युवा सेना भर्ती की तैयारी कर रहे हैं. तीन साल से भर्ती नहीं होने से लगभग करोड़ों छात्र ओवरएज हो गये हैं. इतने बड़े पैमाने पर छात्र-युवा का सपना टूटा है, आखिर इन सब का गुनहगार कौन है?

Sark International School

 मौके पर छात्र नेता प्रवीण यदुवंशी, युवा नगर अध्यक्ष रंजन एवं कार्यलय सचिव देवाशीष पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे को बेचा, तेल कंपनी बेचा, गरीब-वंचितों के बच्चों का एकमात्र आस बची थी सेना, वो भी अब बिकने वाली है. जबकि चुनावों में गलाफाड़ के चिल्ला रहे थे कि मैं देश नहीं बिकने दूंगा. यही इनकी कथनी और करनी है.

मौके पर सतीश कुमार, रौशन आर्या, नीतीश कुमार, मो सलाम, ओंकारनाथ श्रीवास्तव, राजा कुमार, अजय कुमार, आंनद शंकर, विवेक सिंह यादव, अभिनाश सिंह बिट्टू, राहुल राय, मो इरफान, अजय सिंह यादव, रामप्रवेश यादव, राजू मन्नू, मुरलीगंज उपाध्यक्ष अमित कुमार, अरशद वारसी, वरिष्ठ नेता राजकुमार, अनोज रॉकी, अनुज आर्या, सुशील कुमार समेत अन्य छात्र नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.

बिनीत कुमार बबलू
संवाददाता, मधेपुरा

Spread the news