रंजीत रंजन को राज्यसभा उम्मीदवार बनाने पर जाप कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

Spread the news

मधेपुरा/बिहार : रंजीत रंजन को राज्यसभा उम्मीदवार बनाने पर आज मधेपुरा में जिला मुख्यालय स्थित जन अधिकार पार्टी (लो०) कार्यालय में जाप कार्यकर्ताओं ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया और मिठाई बांटकर जश्न मनाया।

मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहन मण्डल, सांसद प्रतिनिधि रामकुमार यादव, वार्ड पार्षद सह जिला योजना सदस्य इसरार अहमद ने कहा कि रंजीत रंजन को राज्यसभा उम्मीदवार बनाकर सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी उचित फैसला लिया है हम सभी इस फैसले का स्वागत करते हैं,  पूर्व मुखिया अजिर बिहारी और डॉ अनिल अनल ने कहा कि रंजीत रंजन का कांग्रेस के प्रति समर्पण का भाव है कि उन्हें राज्यसभा जैसे सर्वोच्च का उम्मीदवार बनाया है। युवा नेता प्रिंस गौतम और पुष्पेंद्र पप्पू ने कहा कि कोशी जैसे पिछड़े इलाके से रंजीत रंजन को कांग्रेस द्वारा राज्यसभा भेजना यह जाहीर करता है कि काँग्रेस ने कोशी के लोगों की उम्मीद और हौसले को जिंदा रखा।  

Sark International School

पप्पू बिग्रेड जिला अध्यक्ष भानू प्रताप और कार्यलय सचिव देवाशीष पासवान ने भी कॉंग्रेस आलाकमान  के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि कॉंग्रेस आलाकमान ने संघर्ष के पथ पर चलने वाले प्रखर वक्ता को राज्यसभा भेजने का काम किया है।

मालूम हो कि राज्यसभा की 57 सीटों पर 27 जून को चुनाव होने हैं। 31 मई को नामांकन की तारीख है। रविवार को कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। मधेपुरा के पूर्व सांसद व जनअधिकार पार्टी (जाप) के अध्यक्ष पप्पू यादव की पत्नी को कांग्रेस राज्यसभा भेजेगी। छत्तीसगढ़ से कांग्रेस ने रंजीत रंजन को राज्यसभा का टिकट दिया है।

मौके पर महिला नेत्री नूतन सिंह, अंजू गुप्ता, सीताराम यादव, युवा शक्ति अध्यक्ष रामचन्द्र यदुवंशी, प्रवीण कुमार पप्पु, राजकुमार यादव, वरुण यादव, कार्यलय उपसचिव शैलेन्द्र कुमार, युवा रंजन उर्फ नवीन, दिलीप सम्राट, हिमांशु शेखर छात्र विवि अध्यक्ष अमन कुमार रितेश, जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू, सामन्त यादव, मो0सलाम, सुशील कुमार, राजा कुमार, आंनद, अनुज रॉकी, मो इरफान समेत सैंकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।

मो० नियाज अहमद
ब्यूरो, मधेपुरा

Spread the news