रामनवमी के अवसर पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा

Spread the news

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित नाथ बाबा के प्रांगण से रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा राम जानकी सेवा कमिटी के तत्वावधान मे शनिवार को कमिटी के अध्यक्ष राकेश सिंह एवं गौरव कुमार के नेतृत्व मे निकाली गई है। जिसमे कमिटी के सदस्यो के अलावे नगर के हजारो राम भक्तो ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

शोभायात्रा का उद्धाटन कमिटी के अध्यक्ष राकेश सिंह एवं सचिव गौरव कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। यह शोभायात्रा बैंड बाजे के साथ बैंक चौक से पैदल भ्रमण करते हुए कालेज चौक, बजरंगबली मंदिर हरैली का दर्शन कर डोहटबारी होते हुए फुलौत चौक, चौसा चौक, दुर्गा स्थान, गुदरी चौक होते हुए पुनः नाथ बाबा मंदिर पहुंचकर शोभायात्रा संपन्न की गई। शोभायात्रा मे शामिल लोगों के लिए जगह-जगह ठंडा पानी, नींबू पानी और शरबत की व्यवस्था कमिटी के द्वारा की गयी थी। शोभायात्रा के दौरान लोग राम नाम के नारे लगाते रहे और डीजे की धुन पर राम भक्त जमकर हर्षोल्लास के माहौल मे झूमते रहे।

Sark International School

शोभायात्रा को शांतिपूर्ण माहौल मे संपन्न कराने के लिए थानाध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी, दारोगा सुरेंद्र कुमार, मजिस्ट्रेट रामनाथ राम के अलावे दर्जनो पुलिस बल साथ चल रहे थे ।वही  पीएचसी प्रभारी इन्द्र भूषण कुमार ने शोभायात्रा के दौरान एक चिकित्सक को एम्बुलेंस के साथ पूरे नगर साथ चलने का निर्देश दिया था।

इस शोभायात्रा को सफल बनाने वालो मे पूर्व मुखिया संजीव झा,प्रमुख प्रतिनिधि अमित कुमार, बैजनाथ चौधरी, रंजीत कुमार मिश्र,संजय मार्शल, जेके पासवान,  नितीश कुमार राणा, रमण यादव, मो बेचो आलम, बीबी सैरूना खातुन सत्यनारायन पोद्दार, मंटू यादव, राहुल गुप्ता, परितोष झा, डिम्पल साह सहित सैकड़ो लोग साथ चल रहे थे।

प्रिंस कुमार मिट्ठू
संवाददाता

Spread the news