रामनवमी को लेकर मुरलीगंज थाना में शांति समिति की बैठक

Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज थाना परिसर में बुधवार को रामनवमी व रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता एसडीम नीरज कुमार ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि रामनवमी पर्व लोग शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं, कहीं कोई गड़बड़ी हो तो उसकी सूचना तुरंत थाने को दें। रामनवमी पर्व में डीजे साउंड का प्रयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा, स्पीकर का उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन आपकी सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेगी।

बैठक में एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी मनाने की अपील की। साथ ही जुलूस निकालने वाले रुट की जानकारी ली। वहीं पूर्व से निर्धारित रुट पर ही जुलूस निकालने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक गाइडलाइन के तहत दूसरे समुदाय के धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए जुलूस निकाला जाय। जुलूस में डीजे और मोटरसाइकिल चलाने पर सख्त पाबंदी है। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी साथ ही स्थानीय लोगों की भी सहयोग की जरूरत है। हुड़दंगियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर पुलिस को सूचना दें। 

मौके पर नपं ईओ सुजित कुमार, थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल, सीओ मुकेश कुमार सिंह, नपं उप मुख्य पार्षद जगदीश साह, पार्षद रामजी साह, डाॅ मनोज कुमार यादव, प्रखंड प्रमुख अब्दुल जब्बार आलम, पूर्व प्रमुख देवकिशोर यादव, मो रईश, जिप सदस्य कपिलदेव पासवान, उपेन्द्र आनंद, पूर्व पार्षद कालेन्द्र यादव, सरपंच पंकज यादव, विवेकानंद यादव, अमित विहारी, राजन राज, उदय चौधरी, सिन्टू यादव, विनोद मंडल, अमित पासवान, दयानंद शर्मा, राजकुमार यादव सहित प्रखंड क्षेत्र के दर्जोनो लोग मौजूद थे।

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

Spread the news