बिहार बोर्ड 12वीं में इस साल कुल 80.15% छात्र हुए सफल  

Spread the news

टीआरटी डेस्क : बिहार बोर्ड कक्षा 12 आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के रिजल्ट आज जारी कर दिए गए। बिहार बोर्ड 12वीं में इस साल कुल 80.15% छात्र सफल हुए हैं।

बिहार बोर्ड के अनुसार 12वीं रिजल्ट विज्ञान संकाय के छात्र सौरव कुमार ने 472 अकों (94.40%) के साथ टॉप किया है। वहीं वाणिज्य संकाय में अंकित कुमार गुप्ता ने कुल 473 अंक (94.60%) के साथ टॉप किया है। अंकित कुमार को राज्य में प्रथम स्थान मिला है। इसके अलावा कला संकाय में संगम राज ने 482 अंकों (96.40) के साथ कला संकाय में राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया है।

Sark International School

Spread the news