सेल्फ स्टडी कर संजीत ने सूबे बिहार में 12 वीं परीक्षा में हासिल किया चौथा स्थान

Sark International School
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज स्थित अम्बिका उपेंद्र महाविद्यालय के छात्र संजीत कुमार ने सूबे बिहार में 12 वीं की परीक्षा में चौथा स्थान लाकर प्रखंड सहित जिले का नाम रौशन किया है। कुमारखंड प्रखंड अंतर्गत रहटा पंचायत के वार्ड 8 निवासी प्रदीप कुमार व अनिता कुमारी के छोटे पुत्र संजीत कुमार ने बारहवीं की परीक्षा में 469 यानी 93.8 प्रतिशत अंक लाकर बिहार के टॉप 10 सूची में शामिल हुआ है।

 बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित बारहवीं परीक्षा में टॉपर बने संजीत कुमार का सपना इंजीनियर बनने का है। संजीत बताते हैं कि मैंने सेल्फ स्टडी कर यह मुकाम हासिल किया है। मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं टॉप 10 में जगह बना पाऊंगा, लेकिन माता-पिता व गुरु के मार्गदर्शन और भाई के साथ कि वजह से मैं ये मुकाम हासिल कर पाया हूँ। पिता प्रदीप कुमार भी खुद इंजीनयर है। वहीं टॉपर बनने की खबर सुनने के बाद से ही बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

Sark International School

इंजीनयर बनने की है ख्वाहिश : बिहार में चौथा स्थान हासिल लर टॉप 10 में जगह बनाने वाले संजीत कुमार आईआईटी का तैयारी कर रहा है। वह इंजीनियर बनना चाहता है। पिता प्रदीप और माता अनिता कुमारी का छोटा पुत्र संजीत पढ़ाई में शुरू से तेज रहा है। उन्होंने मैट्रिक परीक्षा में भी 492 अंक हासिल किया था। एयू कॉलेज मुरलीगंज का छात्र रहा संजीत अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के अलावा अपने भाई को देता है। संजीत का कहना है कि वह इंजीनियर बनकर देश के प्रति अपनी जिम्मेवारी निभाना चाहता है। शुभम के अनुसार सफलता हासिल करने के लिए लक्ष्य का निर्धारण कर लेने से आसानी होती है।

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

Spread the news
Sark International School