दर्शन परिषद् में होगी बीएनएमयू की भागीदारी

www.therepublicantimes.co
फ़ाइल फ़ोटो : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय
Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा में 12-14 मार्च को आयोजित हो रहे दर्शन परिषद्, बिहार के 43 वें वार्षिक अधिवेशन में भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा की भी भागीदारी रहेगी। इसमें पूर्व कुलपति डॉ. ज्ञानंजय द्विवेदी, जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. पंकज कुमार एवं शोधार्थी सौरव कुमार चौहान भाग लेंगे। सभी शुक्रवार की देर शाम आरा के लिए रवाना हो चुके हैं।

डॉ. शेखर ने बताया कि यह अधिवेशन 5-7 मार्च, 2021 को भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा में आयोजित 42 वें वार्षिक अधिवेशन के ठीक एक वर्ष बाद हो रहा है। इस अधिवेशन के सामान्य अध्यक्ष दर्शनशास्त्र विभाग, पटना विश्वविद्यालय, पटना के पूर्व अध्यक्ष डॉ. आर. एन. पी. दिवाकर और आयोजन सचिव दर्शनशास्त्र विभाग, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा के अध्यक्ष डॉ. किस्मत कुमार सिंह बनाए गए हैं। कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. पूनम सिंह और महामंत्री डॉ. श्यामल किशोर स्वयं अधिवेशन की तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अधिवेशन के दौरान पांच विभागों यथा- समाज दर्शन, नीति दर्शन, धर्म दर्शन, तत्त्व मीमांसा एवं ज्ञान मीमांसा में समानांतर पत्र-वाचन होगा और 10 व्याख्यान मालाएं आयोजित होंगी। साथ ही सामाजिक संरचना एवं भारतीय दर्शन की गतिशीलता और वेद में अंतर्निहित भौतिकवादी विचारधाराएं विषयक दो संगोष्ठियों का भी आयोजन किया जाएगा।

Sark International School
बिनीत कुमार बबलू
संवाददाता, मधेपुरा

Spread the news
Sark International School