महाशिवरात्रि को लेकर शांति समिति की बैठक

Sark International School
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : महाशिवरात्रि को लेकर रविवार को मुरलीगंज थाना परिसर में थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल के अध्यक्षता में पुलिस पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, गण्यमान्य व्यक्तियों और शिव मंदिर कमिटी के सदस्यों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान शिव मंदिर कमिटी के सदस्यो से महाशिवरात्रि पर शिव बरात निकालने और विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बातचीत हुई, सड़क जाम की समस्या को दूर करने पर भी चर्चा हुई।

आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने कहा कि मंदिर के आस पास के क्षेत्रों में जगह-जगह पुलिस फोर्स एवं पदाधिकारी तैनात रहेंगे। बैठक में कहा गया कि शहर के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों में भी महाशिवरात्रि की पूजा होती है। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए ऐसे सभी जगह पर पुलिस की तैनाती की जाएगी। वहीं बैठक में उपस्थित व्यक्तियों ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि शांतिपूर्ण वातावरण में ये महाशिवरात्रि का पर्व संपन्न किया जाएगा।

Sark International School

मौके पर नगर पंचायत मुख्य पार्षद श्वेतकमल बौआ, उपमुख्य पार्षद जगदीश प्रसाद साह, जिप सदस्य कपिलदेव पासवान, पार्षद रामजी प्रसाद साह, डाॅ मनोज कुमार यादव, रूद्रनारायण यादव, गजेंद्र यादव, कालेन्द्र यादव, प्रशांत यादव, मनोज भगत, जयकुमार भगत, विश्वजीत कुमार उर्फ पिंटू मुखिया, बाबा दिनेश मिश्रा,सुरज जयसवाल, रामकृष्ण मंडल, मो जब्बार, कन्हैयालाल जयसवाल, राजकुमार यादव, मुकेश सिंह, जीवन यादव, दयानंद शर्मा, सुनिल मंडल, सिंटू यादव, संजय सुमन, गब्बर साह, बबलु रजक, राजीव जायसवाल, पवन यादव सहित दर्जनभर लोग मौजूद थे।

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

Spread the news
Sark International School