शहीद शशांक को दी गई श्रधांजलि, बोले लोग-याद करने से मिलेगी प्रेरणा

Spread the news

सहरसा (बिहार) : रविवार को गोस्वामी लक्ष्मीनाथ फाउंडेशन के द्वारा बनगांव के वीर पुत्र शहीद शशांक शेखर के निधन पर श्रधांजलि सभा का आयोजन का किया गया. बनगांव के कलावती उच्च विद्यालय के मैदान पर आयोजित सभा में सभी वक्ताओं ने अपना राय दिया कि शहीद शशांक शेखर के नाम पर गांव में खेल एवं एथलेटिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना चाहिये. इसके अलावा बनगांव के शहीद स्थल पर स्मारक का निर्माण भी हो.

कार्यक्रम की अध्यक्षता सुमन समाज व संचालन राहुल कुमार  बिल्टू ने किया. इस मौके पर मुख्य रूप से पारस कुमार झा, महेश झा, राहुल बनगांव, अनुज कुमार, रविशंकर, योगेश कुमार, अंशु कुमार, राजा कुमार, राघव कुमार, रूपेश कुमार, छोटू, राजकिशोर खां, विपिन प्रभाकर, आयुष कात्यायन, अंशुमान कात्यायन सहित अन्य मौजूद थे.

Sark International School

Spread the news