उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल इलाके में यूरिया खाद न मिलने की समस्या को लेकर युवा राजद अध्यक्ष सह प्रखंड प्रधान महासचिव रमन कुमार राणा ने एक मांगपत्र अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन को सौंपा। दिये गए मांगपत्र में किसानों के लिए यूरिया खाद की पर्याप्त मात्रा उपलब्धता सुनिश्चित कराने की मांग की गयी है।
अनुमंडल पदाधिकारी को दिए मांग पत्र में रमन कुमार राणा ने बताया है कि उदाकिशुनगंज शहर में किसानों को अपने खेतों में अच्छी फसल के लिए यूरिया खाद नहीं मिल रही है, और उदाकिशुनगंज शहर के उर्वरक होलसेलर के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के दुकानदारों को यूरिया मुहैया कराई जा रही है । जबकि उदाकिशुनगंज शहर में यूरिया बिल्कुल ही उपलब्ध नहीं कराई जा रही है जिससे यहाँ के किसान काफी ज्यादा परेशान हैं।
युवा राजद अध्यक्ष सह प्रखंड प्रधान महासचिव रमन कुमार राणा ने अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन को मांगपत्र सौंपते हुए जल्द से जल्द किसानों के लिए यूरिया खाद की पर्याप्त मात्रा उपलब्धता सुनिश्चित कराने की मांग की है।