लायंस क्लब ऑफ पटना आर्यंस द्वारा विश्व शांति हेतु प्रार्थना सभा का आयोजन

Sark International School
Spread the news

पटना (प्रेस विज्ञप्ति) : लायंस क्लब ऑफ पटना आर्यंस और स्कूल के टेंडर हर्ट्स के नन्हे मुंहे बच्चे द्वारा विश्व शांति हेतु प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।  स्कूल के प्रांगण में विश्व शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। टेंडर हार्ट के नन्हें.मुन्हें बच्चों ने विश्व शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। बच्चों ने हाथों में विभिन्न प्रकार के विश्व शान्ति सम्बन्धित नारा प्रदर्शित कर रहे थे साथ ही विश्व को मानवता एवं शान्ति का सन्देश दे रहे थे।

नवस्थापित लायंस क्लब ऑफ पटना आर्यंस के पदाधिकारियों के प्रेसिडेंट राजीव भार्गव, सेक्रेटरी अशोक मेहता, फर्स्ट वाइस प्रेसिडेंट सुनील कुमार, प्रधानाचार्या शिवानी भार्गव, लॉयन मोती कुमार, लॉयन रणवीर मेहता, लॉयन राजीव कुमार सोनी, लॉयन सुनील कुमार, लॉयन राजेश, टेमर अमित किशन एवं टेंडर हार्ट इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने जैसे रेवा भार्गव, राधा झा, अंशु पाण्डेय, जयशंकर, शुभम, आकाश, एवं अभिभावकों के साथ मिलकर ईश्वर से प्रार्थना की। स्कूल के निर्देशक राजीव भार्गव ने बताया इस प्रार्थना सभा आयोजन नवस्थापित लायंस क्लब के सदस्यों एवं बच्चों के द्वारा समाज में विश्व शान्ति का संदेश देना था। साथ ही उन्होंने कोरोना से उत्पन वितीय संकट के वजह से मुफ़्त नामांकन की घोषणा की।

Sark International School

Spread the news
Sark International School