बिहारीगंज में भी धड़ल्ले से चल रहे हैं फर्जी नर्सिंग होम और जांच घर, विभाग लापरवाह

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : जिले के बिहारीगंज प्रखंड मुख्यालय में भी अवैध रूप से कई नर्सिंग होम, पैथोलॉजी, जांच घर संचालित होने की बात सामने आ रही है, लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण यह धंधा घड़ल्ले से फल फूल रहा है। जानकारी अनुसार बिहारीगंज में बिना अनुमति के कई अवैध नर्सिंग होम और जांच घर का संचालन कर स्थानीय लोगों की जान जोखिम में डाला जा रहा है, लेकिन स्वास्थ्य महकमा सहित स्थानीय प्रशासन मौन है, जबकि अवैध क्लिनिक संचालित होने की जानकारी स्वास्थ्य महकमा सहित स्थानीय प्रशासन को भी है लेकिन सभी तमाशबीन बने हुए हैं।

सूत्रों की माने तो बिहारीगंज में ही 20 से अधिक क्लिनिक संचालित हो रहे हैं इनमे से अधिकतर नर्सिंग होम और जांच घर संचालक बिना अनुमति और मानकों को ताक पर रख आम लोगों कि जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं, बताया जाता है कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग जब अपने मरीज को लेकर यहाँ इलाज के लिए पहुंचते हैं तो इलाज के नाम उनसे मोटी रकम ली जाती है और जब मरीज की हालत बिगड़ने लगती है तो उन्हें सरकारी अस्पताल रेफ़र कर दिया जाता है।

Sark International School

बहरहाल स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन को इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है ताकि ग्रामीण क्षेत्र के आम लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ ना हो सके ।

प्रिंस कुमार मिट्ठू
संवाददाता

Spread the news
Sark International School