भू-अर्जन के अपर सचिव ने किया मुरलीगंज अंचल कार्यालय का निरीक्षण

Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : निदेशक भू-अर्जन सह अपर सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग पटना सुशील कुमार ने मंगलवार को मुरलीगंज अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान अंचल सह राजस्व कार्यालय का निरीक्षण कर संबंधित कर्मियों  को आवश्यक मार्गदर्शन किया।

सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग पटना सुशील कुमार एक बजे प्रखंड मुख्यालय पहुंचे थे। वे लगभग पांच घंटा तक अंचल कार्यालय और राजस्व विभाग से संबंधित सभी पंजियो का अवलोकन किया।  इस दौरान पदाधिकारी और कर्मियों के साथ कार्यो की समीक्षा किए, साथ ही विभागीय कार्यशिथिलता पर कर्मियों को कड़े शब्दो में निर्देश दिया। अधिक दिनों से लंबित मोटेशन, परिमार्जन सहित अन्य लंबित कार्यो का जल्द निष्पादन करने का भी निर्देश दिया। पत्रकारो से बातचीत के दौरान राजस्व एवं भूमि सुधार अपर सचिव सुशील कुमार ने कहा कि कार्यरत कर्मचारी को जो त्रुटियां रह जा रही है उसको दूर करने के लिए निर्देशित किया गया है। समय पर जनता तक सेवा देने के लिए अधिकारियों से अपेक्षा है। जहां जहां चूक है उसपर ध्यान आकृष्ट किया गया है। बताया गया कि अपर सचिव राजस्व विभाग ने मुरलीगंज अंचल कार्यालय का पहली बार करने आए थे।

 इस दौरान भूमि सुधार उपसमाहर्ता मधेपुरा मो कलीम उद्दीन, सीओ मुकेश कुमार सिंह, प्रधान सहायक रामप्रवेश रजक, सहायक अविनाश झा, नंदन कुमार, अनिल कुमार सरदार, अमीन अमरेंद्र भारती, ऑपरेटर विवेक कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

Spread the news