अभाविप ने मनाई स्वामी विवेकानंद की जयंती

Sark International School
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार :  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई ने बुधवार को स्वामी विवेकानंद जी के जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया। कार्यकर्ताओं ने युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए राष्ट्र की बेहतरी का संकल्प लिया।

इस दौरान अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी परिषद सदस्य राजू सनातन ने विद्यार्थी परिषद की राष्ट्र निर्माण में भूमिका और व्यक्ति निर्माण में किए गए कार्य को विस्तार से बताया। वही बीएनएमयू सीनेट सदस्य रंजन यादव ने विद्यार्थी परिषद के शैक्षणिक गतिविधि के साथ-साथ अन्य सामाजिक गतिविधि व रचनात्मक कार्यों के क्षेत्र में किए गए प्रयासों के कारण हुई परिवर्तन को लेकर सभी छात्र छात्राओं को अवगत कराया। नगर मंत्री प्रकाश भगत व ऋषभ रंजन ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ने समाज के सभी वर्गों के बीच जाकर एक अहम छाप छोड़ी है, जिसमें विशेषकर छात्राएं भी है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद ने छात्र छात्राओं के अंदर रचनात्मक गुणों के साथ-साथ नेतृत्व करने की क्षमता को विकसित करने का अभूतपूर्व काम किया है।

Sark International School

मौके पर कुंदन कुमार, राजू, अक्षय, राजा, ऋषभ सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

Spread the news
Sark International School