इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन शेखपुरा जिलाध्यक्ष श्री निवास के साथ पुलिस जवानों ने की मारपीट  

Sark International School
Spread the news

शेखपुरा/बिहार : शेखपुरा मतगणना केंद्र पर काउंटिंग के दौरान तीन पुलिस के जवानों ने वरिष्ठ पत्रकार श्रीनिवास  पर लाठी से हमला कर दिया. जिससे आक्रोशित पत्रकारों ने मतगणना केंद्र के पास दल्लू चौक से शेखपुरा रेलवे स्टेशन जाने वाली मुख्य सड़क को जाम कर दिया। एसपी कार्तिकेय के.शर्मा  द्वारा जवानों पर निलम्बन की कार्रवाई के आश्वासन के बाद जाम खत्म हुआ।

वरिष्ठ पत्रकार श्रीनिवास पर लाठी से हमला के बाद इंडियन जर्नलिस्ट एसोशिएसन सह प्रेस क्लब ऑफ शेखपुरा ने पुलिस का जमकर विरोध किया।  इस दौरान पत्रकारों ने सड़क को घंटों जाम कर दिया। जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई।  इसके बाद स्थानीय के थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर जाम कर  रहे पत्रकारों को समझाने बुझाने में जुटे रहे। लेकिन एसपी कार्तिकेय के.शर्मा द्वारा तीनों जवानों पर निलम्बन की कार्रवाई के आश्वासन के बाद ही पत्रकारों ने सड़क जाम खत्म किया।

Sark International School

बता दें कि इंडियन जर्नलिस्ट एसोशिएसन सह प्रेस क्लब ऑफ शेखपुरा के जिलाध्यक्ष श्रीनिवास अपने घर बाइक से जा रहे थे कि अचानक मतगणना केंद्र पर तैनात तीन पुलिस वालों ने बेवजह ही इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिससे एसोशिएसन के जिलाध्यक्ष घायल हो गए। इससे नाराज पत्रकारों ने गोलबंद होकर सड़क जाम किया और तीनों पुलिस वालों पर कार्रवाई की मांग की।

इस मामले में शेखपुरा टाउन थाना के थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि तीनों पुलिस वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।  कार्रवाई का विश्वास दिलाकर पत्रकारों को काफी समझाया बुझाया गया। जिसके बाद सड़क जाम को हटा और आवागमन को सुचारू किया गया।

इस दौरान एसपी ने भी टेलिफोनिक वार्ता पर पत्रकारों को आश्वासन दिलाया है कि जल्द ही तीनों पुलिस वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और उनका निलंबन निश्चित ही है। वहीं इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के मुंगेर प्रमंडल अध्यक्ष डॉ. शशि कांत सुमन ने पत्रकार के साथ की गई मारपीट पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए दोषी पुलिसकर्मी को निलंबित करने के साथ विभागीय कार्रवाई करने की मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की है।


Spread the news
Sark International School