मुरलीगंज – 21 अक्टूबर से 27 तक अभ्यर्थी कर सकेंगे पर्चा दाखिल

Sark International School
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : पंचायत आम चुनाव नाम निर्देशन की तैयारी एवं प्रशिक्षण हेतु सोमवार को आरओ सह बीडीओ अनिल कुमार की अध्यक्षता में ब्लाॅक के सभागार में बैठक आयोजित की गई। जिसमें अभ्यर्थी के द्वारा 21 अक्टूबर से नामांकन दाखिल कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में पंचायत चुनाव में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी और कर्मी शामिल हुए।

निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच पद के लिए अभ्यर्थियों को नामांकन दाखिल करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जाएगा। अभ्यर्थियों की सहायता के लिए हेल्पडेक्स बनाया गया है। इस दौरान अभ्यर्थियों के लिए क्या-क्या आहर्ता होनी चाहिए उस पर विस्तृत चर्चा ककई गई। अभ्यर्थियों और प्रस्तावक का उम्र कम से कम 21 वर्ष हो, आरक्षित पदों के लिए जाति प्रमाण-पत्र अनिवार्य है।

Sark International School

बैठक में एआरओ सह सीओ मुकेश कुमार सिंह, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, नपं कार्यपालक पदाधिकारी सुजित कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रभूनाथ माझी, कृषि समन्वयक सुशांत सौरभ, प्रधानाध्यापक रतेन्द्र कुमार और अशोक चौधरी,  हेल्पडेक्स नोडल पदाधिकारी बीपीएम जीविका विवेक कुमार, कर्मी, नाम निर्देशन कोषांग में प्रतिनियुक्त शिक्षक, इंदिरा आवास सहायक, पंचायत सचिव और कार्यपालक सहायक सहित दर्जनो कर्मी मौजूद थे।

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा


Spread the news
Sark International School