दुर्गा मंदिर का पट खुलते ही दर्शन को उमड़ी श्राद्धालुओं की भीड़

दुर्गा मंदिर का पट खुलते ही दर्शन को उमड़ी श्राद्धालुओं भीड़
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार: प्रखंड व नगर पंचायत क्षेत्र के सभी दुर्गा मंदिर का बुधवार को पट खुलते ही आदिशक्ति मां भगवती पूजा एवं दर्शन को श्राद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मां दुर्गा की आठवीं शक्ति की रूप में मां महागौरी की पूजा आराधना को लेकर भक्तिमय माहौल बना रहा। मुरलीगंज शहर के हृदयस्थली सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में सुबह से हीं पूजा के लिए श्रद्धालुओं उमड़ने लगी।

Advertisement

विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस बल भी गश्त लगाते रहे। बाजार में भी लोगों की भाड़ी भीड़ देखने को मिली। जिस कारण राहगीरों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा। बाजार में दुर्गा मंदिर के आस-पास वाहन पार्किंग की व्यवस्था नही रहने से लोगों को सड़क किनारे ही वाहन खड़ी करने कि मजबूरी थी।

Sark International School
Advertisement

मंदिर समिति के सदस्यों के द्वारा मंदिर परिसर के हर गतिविधि पर ध्यान रखी जा रही है। वहीं प्रखंड क्षेत्र के दिग्घी, कोल्हायपट्टी, दिनापट्टी, पड़वा नवटोल, भतखोड़ा, भेलाही, तमौट परसा, पोखराम, रेलवे स्टेशन परिसर और गोलबाजार स्थित श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। साथ ही दिग्घी में अष्टमी पूजा के दिन माँ जिवछ और श्यामा महारानी को हजारों छागड़ की बलि दी गई। यह परंपरा सदियों से चली आ रही है।

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

Spread the news