पंचायत चुनाव : मधेपुरा सदर प्रखण्ड के 17 में 16 पंचायत के मुखिया हुए निर्वाचित, एक पर होगा पुनर्मतदान

Spread the news

मधेपुरा/बिहार : जिले के सदर प्रखंड के 17 पंचायतों में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना शनिवार को संपन्न हो गई. विजेताओं के नाम की घोषणा के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर है. वहीं हारे हुए प्रत्याशी अपने हार का विश्लेषण कर रहे हैं कि उनसे कहां चूक हुई है. शनिवार को भी जिला मुख्यालय स्थित मतगणना केंद्र ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय के आगे प्रत्याशियों, समर्थकों एवं मतदाताओं की भीड़ लगी रही. शुक्रवार को कई पंचायत के कई पदों की मतगणना नहीं हो पाई थी. जिसकी मतगणना शनिवार को की गई. लोग अपने प्रत्याशी का परिणाम जानने के लिए शनिवार को सुबह मतगणना केंद्र पर पहुंच गये. कम प्रत्याशियों के परिणाम बच्चे होने के कारण शनिवार को लोगों की संख्या में भारी कमी देखी गई. केंद्र के आसपास सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई थी. जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा समेत अन्य अधिकारी मतगणना केंद्र पर पहुंचकर सभी काउंटर का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

17 में 16 पंचायत के मुखिया हुए निर्वाचित, एक पर होगा पुनर्मतदान : जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी अभिषेक राज के द्वारा दी गई. जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड के निर्वाचित मुखियों में बराही पंचायत से गुंजन देवी, साहूगढ़ 1 पंचायत से नंदनी राम, साहूगढ़ 2 पंचायत से मुकेश कुमार, मठाही पंचायत से नवीन कुमार, बालमगढ़िया पंचायत से रंजीत कुमार गुप्ता, खैपैती तुनियाही पंचायत से पिंकी देवी, सुखासन पंचायत से प्रवीण कुमार उर्फ बौआ सिंह, मधुवन पंचायत से पवन कुमार, मदनपुर पंचायत से रेखा देवी, मानिकपुर पंचायत से अदिति रानी, तुलसीबाड़ी पंचायत से बीबी सायरा, शकरपुरा बेतोना पंचायत से कंचन देवी, महेशुआ पंचायत से अभिलाषा कुमारी, धुरगांव पंचायत से दिनेश शर्मा, भदौल बुधमा पंचायत से पूनम कुमारी एवं भेलवा पंचायत से परमेश्वरी यादव शामिल हैं. सदर प्रखंड के जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या पांच से काजल कुमारी एवं निर्वाचन क्षेत्र संख्या छह से रघुनंदन दास निर्वाचित घोषित किये गये हैं. जबकि मुरहो पंचायत का पुनर्मतदान होगा.

ईवीएम डाटा लॉस के कारण फस गया मुरहो का मामला : सदर प्रखंड के मुरहो पंचायत का रिजल्ट के एक बूथ के ईवीएम डाटा लॉस के कारण अटक गया है. बूथ संख्या 212 पर 315 वोट पड़ा था, लेकिन ईवीएम डाटा लॉस के कारण गिनती नहीं हो सकी. फिलवक्त चंद्रिका देवी 1765 वोट लेकर निकटतम प्रत्याशी 1607 वोट प्राप्त करने वाली सपना कुमारी से आगे है. तीन अक्टूबर को पुनर्मतदान कराया जायेगा.

सदर प्रखंड के 17 पंचायत में 22 पंचायत समिति सदस्य हुए निर्वाचित : निर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों में खैपैती तुनियाही प्रादेशिक निर्वाचन संख्या आठ से रंजीत कुमार, तुलसीबाड़ी राजपुर मलिया प्रादेशिक निर्वाचन संख्या 14 से उषा कुमारी, तुलसीबाड़ी राजपुर मलिया प्रादेशिक निर्वाचन संख्या 15 से जफीर, धुरगांव प्रादेशिक निर्वाचन संख्या 20 से कंचन कुमारी, बराही प्रादेशिक निर्वाचन संख्या चार से कंचन कुमारी, बालम गढ़िया प्रादेशिक निर्वाचन संख्या सात से बबीता देवी, भदौल बुधमा प्रादेशिक निर्वाचन संख्या 21 से जरीना, भेलवा प्रादेशिक निर्वाचन संख्या एक से पूनम कुमारी, मठाई प्रादेशिक निर्वाचन संख्या छह से रंजू देवी, मदनपुर प्रादेशिक निर्वाचन संख्या 10 से आशा देवी, मदनपुर प्रादेशिक निर्वाचन संख्या 11 से पूनम देवी, मधुबन प्रादेशिक निर्वाचन संख्या 12 से रेखा देवी, मुरहो प्रादेशिक निर्वाचन संख्या 22 से संजू देवी, महेसुआ प्रादेशिक निर्वाचन संख्या 18 से पवनरेखा देवी, महेसुआ प्रादेशिक निर्वाचन संख्या 19 से मुमताज, मानिकपुर प्रादेशिक निर्वाचन संख्या 13 से रेणु कुमारी, सकरपुरा बेतौना प्रादेशिक निर्वाचन संख्या 16 से रंजन कुमार सिंह, सकरपुरा बेतौना प्रादेशिक निर्वाचन संख्या 17 से सुशांत कुमार, सुखासन प्रादेशिक निर्वाचन संख्या नौ से रेखा देवी, साहूगढ़ 01 प्रादेशिक निर्वाचन संख्या दो से पप्पू कुमार, साहूगढ़ 01 प्रादेशिक निर्वाचन संख्या तीन से रूबी देवी एवं साहूगढ़ 02 प्रादेशिक निर्वाचन संख्या पांच से रेखा देवी निर्वाचित घोषित की गई हैं.

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

Spread the news