मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज में डायन का आरोप लगाकर एक महिला को गांव के कुछ लोगों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। घटना मुरलीगंज थाना क्षेत्र के दीनापट्टी सखुआ गोपाली टोला वार्ड 12 की है। जब मारपीट से भी मन नहीं भरा तो महिला को मैला घोलकर पिलाने की बात सामने आयी है।। गोपाली टोला निवासी ललटू ऋषिदेव की पत्नी पीड़िता कुंदन देवी ने इस संबंध में मुरलीगंज थाना में लिखित आवेदन देकर नामजद करीब सात लोगों के विरूद्ध शिकायत दर्ज करवाई है।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए पीड़िता कुंदन देवी ने बताया कि गांव की एक महिला की मौत होने पर उसे जिंदा करने का दवाब दिया गया। जब महिला (कुंदन देवी) ने मना किया तो मृत महिला के परिजनों ने उक्त महिला को मारपीट करते हुए, मैला पिलाया गया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की संध्या घर मे बैठे थी। इतने में सतन ऋषिदेव और उसका पुत्र प्रकाश ऋषिदेव मेरे घर आकर जबरन मुझे खींच कर ले जाने लगे और कहने लगे कि मेरी पत्नी को तुमने ही मारा है। इसीलिए अब उसे जिंदा भी तुम ही करो। उनकी बात नही मानने पर सतन ऋषिदेव और उसका पुत्र प्रकाश ऋषिदेव ने मेरे साथ मारपीट करना शुरू कर दिया, साथ ही मेरी छाती पर चढ़कर मुझे सतन ऋषिदेव और उसके पुत्र प्रकाश ऋषिदेव द्वारा एक गैलन में लाया हुआ मैला पिलाया गया। उन्होंने कहा कि उस दौरान मेरे पति भी घर पे नहीं थे, मैं बेबस हो गई थी।
वहीं गांव के लोगों से मिली जानकारी अनुसार महिला की मौत किसी गंभीर बीमारी से होने की बात कही जा रही है।
इस बाबत थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। करीब 7 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है। अनुसंधान पूरा होने के बाद हीं मामले का पूरा खुलासा हो पाएगा।