भागवत कथा आयोजन को लेकर निकाली गई कलश यात्रा  

Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज अमारी हाई स्कूल मैदान में बुधवार से आठ दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गई। सुबह से ही कलश शोभायात्रा में भाग लेने वाली कन्याओं की भीड़ उमड़ी थी।

कार्यक्रम स्थल पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ 111 कन्याओं को कलश देकर शोभायात्रा निकाली गई। भक्तिभजन गाजे-बाजे के यज्ञ स्थल से निकलकर मनहरा में कलश भरकर हरिपुर कला, इटहरी, मोरकाही भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचे।

बताया गया कि श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ 30 सितंबर तक चलेगा। जिसमें कथा वाचन बाबा दयालु शास्त्री जी के द्वारा किया जाएगा।

इस दौरान शिवनंदन यादव, प्रो कृष्णानंद सिंह, नवीन यादव, कंचन सिंह, विश्वजीत कुमार, अगेश मंडल, दामोदर यादव, प्रकाश यादव, रामनारायण यादव, आलोक कुमार, सुरेश यादव, सियाराम यादव, रवेन यादव, शंकर यादव, राजदीप, पिन्टू, संदीप सहित दर्जनो शामिल थे।

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

Spread the news