शैक्षणिक माहौल के लिए एकेडमिक बिंदुओं पर सीनेट, सिंडीकेट की बैठक कराने की एआईएसएफ ने की मांग

Spread the news

मधेपुरा/बिहार : वाम छात्र संगठन एआईएसएफ की बीएनएमयू इकाई ने बीएनएमयू कुलपति,  कुलसचिव व सीनेट,  सिंडीकेट सदस्यों को आवेदन दे विश्वविद्यालय में एकेडमिक बिंदुओं पर सीनेट, सिंडीकेट की बैठक बुलाने की मांग की है।          संगठन के बीएनएमयू प्रभारी हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने लिखे पत्र में कहा है कि विश्वविद्यालय अपनी  स्थापना के तीन दशक को पूरा करने जा रहा है लेकिन दुखद है कि बीएनएमयू में कभी एकेडमिक बिंदुओं पर सिंडीकेट व सीनेट की बैठक नहीं की गई जो दुखद ही नहीं बल्कि अनेकानेक शैक्षणिक कुव्यवस्था का मूल कारण भी है। एकेडमिक मुद्दों पर बैठक को लेकर कई बार योजना बनी लेकिन उसे धरातल पर नहीं उतारा जा सका।

Advertisement

छात्र नेता राठौर ने कहा कि इन बिंदुओं पर सीनेट व सिंडीकेट की बैठक अभी तक नहीं बुलाई गई जबकि इस दौरान इनसे जुड़ी कई समस्याएं उत्पन्न होती चली गई ।अगर इन बिंदुओं पर से सीनेट व सिंडीकेट की बैठक बुलाई जाती है तो इससे कई समस्याओं के समाधान को तलाशा जा सकता है वरना और विलंब होने पर और समस्याएं उत्पन्न ही नहीं होगी बल्कि पुरानी समस्याएं और जटिल होती जाएगी। बैठक नहीं होने से विश्वविद्यालय में अराजकता और कुव्यवस्था चरम पर है। यह दिलचस्प है कि तीन दशक में किसी तरह तीन दीक्षांत समारोह तो हो गए लेकिन एकेडमिक बिंदुओं पर सीनेट,सिंडीकेट की एक भी बैठक कई बार पहल कर योजना बनाकर भी नहीं किया जा सके ।

Sark International School

राठौर ने मांग किया कि यथाशीघ्र सिंडीकेट की बैठक आमन्त्रित कर एकेडमिक बिंदुओं पर बहस करवाई जाए जिससे समस्याओं के मकड़जाल में जकड़े विश्वविद्यालय में शैक्षणिक बिंदुओं यथा नए विषयों में पढ़ाई शुरू करवाने,शैक्षणिक माहौल बनाने से जुड़े मुद्दों को समाधान दिया जा सके । राठौर ने कहा कि संगठन को  उम्मीद है कि आपके कार्यकाल में विश्वविद्यालय एकेडमिक बिंदुओं पर पहली सीनेट व सिंडीकेट की बैठक को अंजाम तक ला सकेगा।

मो० नियाज अहमद
ब्यूरो, मधेपुरा

Spread the news