मधेपुरा में परिवहन मंत्री शीला कुमारी का कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत    

Photo : www.therepublicantimes.co
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा से हमारा गहरा एवं पुराना रिश्ता रहा है और अपने लोगों के बीच होली जैसे रंग-बिरंगे पर्व को मनाना अच्छा लगता है. साथ ही पार्टी के कार्यकर्ता एक परिवार होते हैं. पर्व त्योहार के दौरान कार्यकर्ताओं के साथ होना एवं उनका हाल जानना भी सुखद अनुभूति देता है. खासकर यह पल जब होली जैसा पर्व हो तो और ही खुशनुमा पल हो जाता है.

उक्त बातें सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित अतिथि गृह में जदयू, भाजपा, वीआईपी, हम, सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए बिहार सरकार की परिवहन मंत्री शीला कुमारी मंडल ने कहा. इससे पूर्व बिहार सरकार की परिवहन मंत्री शीला कुमारी मंडल मधेपुरा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. मधेपुरा सीमा पर गम्हरिया में परिवहन मंत्री शीला कुमारी मंडल का जदयू कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया. मधेपुरा शहर में प्रवेश के साथ ही उनके द्वारा महान समाजवादी नेता भूपेंद्र नारायण मंडल, सुभाष चंद्र बोस, 1974 के शहीद सदानंद, जन नायक कर्पूरी ठाकुर एवं बीपी मंडल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद वे अतिथिगृह पहुंची, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोगों से मुलाक़ात की.

अतिथिगृह में उन्होंने कहा कि मधेपुरा उनका घर है. पति की नौकरी की वजह से वे बीते चार-पांच वर्षों से यहां रह रही हैं. परिवार भी मधेपुरा में रहता है. इसलिए होली मनाने वे मधेपुरा आयी हैं. यह दौरा उनका कोई राजनीतिक दौरा नहीं है. होली के मौके पर परिवहन मंत्री शीला कुमारी मंडल ने स्थानीय लोगों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ होली मनाया. होली के मौके पर बड़ी संख्या में जदयू, भाजपा, वीआईपी, हम कार्यकर्तओं के साथ स्थानीय लोगों एवं जन प्रतिनिधियों को मंत्री ने अबीर गुलाल लगा कर होली मनाया.

मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष मंजू कुमारी उर्फ गुड्डी देवी, पूर्व जिला अध्यक्ष विजेंद्र नारायण यादव, डा नीरज, महेंद्र पटेल, नरेश पासवान, भाजपा नगर अध्यक्ष अंकेश गोप, भाजपा युवा मोर्चा के नेता राहुल यादव, समाज सेवी अमित कुमार बलटन, गोवर्धन मेहता, अशोक चौधरी, शंभू यादव, देवनारायण यादव, लाल चौधरी, दानी मंडल, धर्मेंद्र कुमार, हरेंद्र मंडल, युगल पटेल, सुजो मेहता, चंदेश्वरी राम, मनोज राय, कर्मलाल मेहता, प्रभु नारायण मेहता, राजो दास, योगेंद्र मंडल, कैलाश तांती, सुजीत कुमार मेहता, उपेंद्र दास, सत्यनारायण मंडल, पप्पू मेहता, पप्पू यादव, सीताराम पंडित, प्रदीप मंडल, अमोल साह, गजेंद्र मंडल, राजो मंडल, भाजपा नेता राजू राय, मनोज मंडल, सुमन पोद्दार, सुनील सिंह, संजय साह, नवीन कुमार, देवनारायण शर्मा आदि मौजूद थे.

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

Spread the news