श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर देश के वीर सपूतों को किया नमन  

Photo : www.therepublicantimes.co
Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन जिला कार्यालय में विश्विद्यालय अध्यक्ष सौरभ कुमार की अध्यक्षता में शहीद भगत सिंह-शुखदेव-राजगुरु के शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर देश के वीर सपूतों को नमन किया गया।

मौके पर मौजूद यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई० मुरारी ने कहा कि आज शहीद दिवस है और देश अपने वीर जवानों को नमन कर रहा है. आज ही के दिन अंग्रेजी हुकूमत ने साल 1931 में भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी के फंदे पर चढ़ा दिया था. फांसी के समय आजादी के ये दीवाने बहुत कम उम्र के थे. इसके बाद से ही देश में 30 जनवरी के अलावा आज के दिन को भी शहीद दिवस के तौर पर मनाया जाता है.

Sark International School

ई० मुरारी ने कहा कि देश में कई तारीखें शहीद दिवस के तौर पर मानी जाती हैं. इसमें महात्मा गांधी की हत्या के दिन यानी 30 जनवरी के बारे में अधिकतर लोग जानते हैं. इसके अलावा 23 मार्च को भी शहीद दिवस कहा जाता है, क्योंकि इस रोज एक साथ तीन क्रांतिकारियों को लाहौर सेंट्रल जेल में फांसी दी गई थी. कई जगह इस बात का जिक्र है कि जिस दिन उन्हें फांसी दी गई थी उस दिन वो तीनों मुस्कुराते हुए आगे बढ़े और एक-दूसरे को गले से लगाया था. ऐसे वीर सपूतों को बारम-बार नमन करता हूं ।

विज्ञापन

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, अभिषेक कुमार, पुष्पक कुमार, मनीष कुमार, राजा यदुवंशी, हिमांशु कुमार, शैलेंद्र कुमार, दर्शन कुमार, सन्नी कुमार, गोलू कुमार सहित यूनियन के दर्जनों छात्र नेता मौजूद थे।

अमन कुमार
संवाददाता, सदर
मधेपुरा

Spread the news
Sark International School