तेज रफ्तार बाइक सवार ने एक अधेड़ को मार दी ठोकर, इलाज के क्रम मौत, विरोध में NH107 जाम  

Photo : www.therepublicantimes.co
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिला के मुरलीगंज प्रखण्ड मुख्यालय के काशीपुर मस्जिद चौक के पास गुरूवार की सुबह करीब नौ बजे तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से एक 45 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप घायल हो गया ।

विज्ञापन

घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा घायल व्यक्ति को मुरलीगंज सीएचसी पहुंचाया गया, जहां ड्यू टी पर तैनात डाॅक्टर ने तत्काल उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया और सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उस व्यक्ति की मौत हो गई ।

मृतक की पहचान मुरलीगंज के काशीपुर वार्ड 3 निवासी 45 वर्षीय मो निजाम के रूप में की गई । वहीं बाइक सवार दोनों युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया  है। मृतक के पुत्र सद्दाम ने बताया गया कि उनके पिता मो निजाम नाश्ते की दुकान करते थे, और जिस समय यह घटना हुई उस समय उनके पिताजी बगल की दुकान से कोई समान लेने जा रहे थे कि तभी मुरलीगंज के काशीपुर वार्ड 3 से गुजरने वाली सड़क पर मस्जिद चौक के पास यह हादसा पेश आया।

वहीं दूसरी ओर सड़क दुर्घटना में घायल निजाम की इलाज के क्रम में मौत होने की खबर सुनते ही परिजनों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से मुरलीगंज-मधेपुरा मुख्य मार्ग एनएच 107 को शहर के बैंगा पुल पर जाम कर विरोध प्रदर्शन करते हुए मुआवजे की मांग करने लगे। इस दौरान दुर्गा स्थान चौक से बैंगा पुल तक और बैंगा पुल से पावर सब स्टेशन तक छोटे व बड़े वाहनों की लंबी लाइन लग गई जिस वजह से यात्रीओं के साथ साथ आमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

बहरहाल स्थानीय प्रशासन के आश्वासन के बाद लगभग तीन घंटे के बाद जाम को समाप्त कराकर यातायात को बहाल कराया गया। इधर इस मामले में मृतक परिजन के आवेदन पर मुरलीगंज थाना में मामला दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है ।

ख़बर से संबंधित वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करेंhttps://youtu.be/BsNqnyvJtV0

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

Spread the news