अश्लील गाना गाने पर गायक का सिर मूँड़वाकर घुमाया पूरा शहर

Photo : www.therepublicantimes.co
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : गानों में अश्लीलता परोसना मधेपुरा जिला के पुरैनी थाना अंतर्गत भटौनी निवासी एक लोकल गायक को महंगा पड़ गया. नाराज लोगों ने को सबक सिखाने के लिए उसकी हजामत बना दी. लोगों ने गायक का आधा सिर मुंडकर शहर भर में सड़क पर उसे घुमाया. मामला भोजपुरी और मैथिली गानों में अश्लीलता परोसने से जुड़ा है, जिसके खिलाफ लोगों का गुस्सा अब इस हद तक आ चुका है. गायक का नाम पिंटू दीवाना बताया जा रहा है जो मधेपुरा जिला के पुरैनी थाना अंतर्गत भटौनी का रहने वाला है.

पिंटू ने हाल में ही एक गाना गाया जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. वाट्सएप ग्रुप में भी ये तेजी से शेयर किये गये. दरअसल मामला कुछ ऐसा था कि पिंटू दीवाना ने अपने बगल के ही गांव देवीदास टोला और नरकटिया टोला की लड़कियों पर अश्लील टिप्पणी करते हुए गाना गाया था. जिससे स्थानीय लोगों के बीच आक्रोश पैदा हो गया. जानकारी के अनुसार, यह गाना मधेपुरा के ही एक स्टूडियो में रिकार्ड किया गया था. जब लोगों ने इस गाने को सुना तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.

Sark International School

बताया जाता है कि गायक पिंटू को उसके घर से पकड़ कर लोग देवीदास टोला लेकर आ गये. जहां पंचायत ने इस मामले पर अपना फैसला सुनाया और लोगों ने गायक के सिर को आधा मुंड दिया और सड़क पर उसे घुमाया. देवीदास टोला से नरकटिया टोला के बीच उसे इसी हाल में घुमाया गया. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.


Spread the news