मधेपुरा/बिहार : शनिवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन ने जिला परिषद आवास स्थित गांधी स्मारक के सामने विश्वविद्यालय अध्यक्ष सौरभ कुमार व जिलाध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में एक दिवसीय सांकेतिक उपवास पर बैठकर विरोध जताया और सरकार पर निशाना साधा.
ख़बर से संबंधित वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
मौके पर मौजूद ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर मुरारी ने बताया कि यह सांकेतिक उपवास इसलिए किया गया है कि यह सरकार जो 2014 से पहले सत्ता में आने के लिए चार सौ रुपया का सिलेंडर लेकर भी हाय तौबा मचाया करते थे और कहते थे भाजपा लाओ महगाई हटाओ. आज इनके शासन काल महंगाई डायन से भोजाई हो गई है. उस वक्त जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल का मूल्य 60 से 70 रुपया हुआ करता था तो हमलोगों को पेट्रोल 70 रुपया ही मिलता था. आज जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य उतना ही है तो फिर भी हमलोगों को एक सौ रुपया लीटर मिल रहा है. रसोई गैस का दाम एक हजार हो गया और सब्सिडी भी खत्म हो गया है. सरसो तेल दो सौ रुपया हो गया है। अब यह सरकार जनता को लूट रही है. जनता देश को लूटने वाले को माफ नहीं करेगी.
ई. मुरारी ने कहा कि कोरोना के नाम पर ट्रैन को बंद करके, पहले लोगों से नोकरी छीन लिया, अब उसे महगाई में भुखमरी से मरने को छोड़ दिया है. यह नरेंद्र मोदी की सरकार जनता विरोधी सरकार है और देश को बेचने वाली सरकार है. इसी के विरोध में ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ता उपवास पर बैठे हैं और एक मार्च से पूरे देश में ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के साथियों के द्वारा एक स्टीकर हर चौक चौराहे पर एवं गली-मोहल्लों में जाकर लोगों से अपील करके सटवाया जायेगा. इस सरकार को जगाने के लिए लोगों को आगे लाया जायेगा और देश बेचने वाले सरकार के असली चेहरा को उजागर किया जायेगा.
उपवास कार्यक्रम में पुष्पक कुमार, अमित कुमार, दानिश कुमार, राजा कुमार, चंदन कुमार आदि दर्जनों छात्र नेता मौजूद थे.