मधेपुरा/बिहार : बुधवार को भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, के केंद्रीय पुस्तकालय परिसर में NSUI कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी के खिलाफ राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम, नौकरी दो या डिग्री वापस लो पर एक बैठक आयोजन किया ।
ख़बर से संबंधित वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
इस दौरान NSUI जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि देश की आबादी 138 करोड़ है. जिसमें युवाओं की आबादी लगभग 35 फीसदी है, लेकिन सरकार इतनी बड़ी आबादी को रोजगार के अवसर एवं देश के विकास में भागीदारी से वंचित कर रही है. सरकार नौकरी के अवसर पैदा करने के बजाय नोटबंदी, जीएसटी एवं निजीकरण में व्यस्त है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए निशांत यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने युवाओं से प्रति वर्ष दो करोड़ रोजगार की बात कही थी. इस हिसाब से अबतक लगभग 13 से 14 करोड़ो युवाओं को नौकरी मिल जानी चाहिये थी, लेकिन सरकार की नाकामियों एवं गलत नीतियों के कारण लाखों लोगों की नौकरी ही चली गयी है. स्टेट वर्किंग कमिटी की रिपॉर्ट के अनुसार नोटबंदी के कारण लगभग 50 लाख लोगों ने अपनी नौकरी गवाई है.
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में बेरोजगारी के मामले में पिछले 45 वर्षो में सबसे बुरी स्थिति है. निशांत यादव ने कहा कि देश में बेरोजगारी के इसी आलम को देखते हुये एवं युवाओं के तरफ सरकार की संवेदनहीनता को देखते हुए एनएसयूआई ने यह फैसला लिया है देश के सभी जिलों के बेरोजगार युवाओं से मिलकर लगभग पांच लाख डिग्री जुटायेगी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा जायेगा. इसके लिये एनएसयूआई ने एक टोलफ्री नंबर भी जारी किया है.
मौके पर मुख्य रुुुप से एनएसयूआई छात्र नेता नीरज यादव, हिमांशु राज, सुजीत यादव, रौशन कुमार, अंशु पासवान, अरमान अली, जितेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, गोपी कुमार, अजय कुमार आदि उपस्थित थे।