BNMU : हमें अपने अधिकारों व कर्तव्यों पर भी ध्यान देने की जरूरत- कुलपति

www.therepublicantimes.co
फ़ोटो : www.therepublicantimes.co
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : गणतंत्रात्मक व्यवस्था के इस सात दशकों के सफर तय करने के बाद हमने क्या खोया, क्या पाया, यह मूल्याकंन का विषय है. यह सच है कि शैक्षिक, वैज्ञानिक, आर्थिक एवं तकनीकी दृष्टि से हम काफी उन्नत हुये. हमारे पैर चंद्रमा एवं मंगल ग्रह तक पहुंच गये, लेकिन देश के भूख से पीड़त बिलखते ग्रामीण बच्चों के लिए आज भी भरपेट भोजन एक चुनौती बनी हुई है. शैक्षणिक प्रकाश की लौ को प्रत्येक घर तक पहुंचाना आज भी एक अहम सबब बना हुआ है.

www.therepublicantimes.co
फ़ोटो : www.therepublicantimes.co

यह बात बीएनएमयू कुलपति प्रो डा आरकेपी रमण ने कही. वे 72 वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर दीक्षा स्थल पर झंडोत्तोलन के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे. कुलपति ने इस पुनीत अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानियों एवं वीर योद्धाओं को याद किया. इनमें कोसी के स्वतंत्रता सेनानी रास बिहारी मंडल, भूपेंद्र नारायण मंडल, शिवनंदन प्रसाद मंडल, कमलेश्वरी प्रसाद मंडल, ठाकुर प्रसाद मंडल, कीर्ति नारायण मंडल, ललित नारायण मिश्र, रामबहादुर सिंह, चुल्हाय बाबू की विशेष रूप से चर्चा की. कुलपति ने कहा कि हमारे विश्वविद्यालय और इसके अंतर्गत आने वाले सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों का बहुमुखी विकास एवं समग्र समृद्धि हमारे लिए एक मिशन है. एक संकल्प है और एक प्रतिबद्ध अभियान भी है.

हमें अपने अधिकारों व कर्तव्यों पर भी ध्यान देने की जरूरत : प्रति कुलपति प्रो डा आभा सिंह ने नॉर्थ कैंपस में झंडोत्तोलन किया. उन्होंने उपस्थित लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें देते हुए कर्तव्यपरायणता का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि हम सभी शिक्षण कार्य से जुड़े हैं. सभी किसी न किसी रूप से शिक्षा में ही योगदान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि अंग्रेज विदेशी थे. उन्होंने हमें गुलाम बनाया था. हमारा उनसे संघर्ष चलता था. हम अंग्रेजों से अपने अधिकारों के लिए लड़ते थे, लेकिन अब हमारा देश आजाद है. अब सब कुछ हमारा है. अब हमें न केवल अपने अधिकारों, वरन् अपने कर्तव्यों पर भी ध्यान देने की जरूरत है.

कार्यक्रम के दौरान टीपी काॅलेज मधेपुरा एवं मधेपुरा काॅलेज मधेपुरा के एनसीसी कैडेट ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. वहीं प्रो रीता कुमारी के नेतृत्व में डा हेमा कुमारी कश्यप, रीना, आंचल कुमारी, अनुष्का कुमारी, अंजली कुमारी समेत अन्य लोगों के द्वारा राष्ट्रीय गीत की प्रस्तुति दी गई. विश्वविद्यालय के विभिन्न झंडोत्तोलन कार्यक्रमों में वित्तीय परामर्शी सुरेशचंद्र दास, मानविकी संकाय अध्यक्ष डा उषा सिन्हा, कुलसचिव डा कपिलदेव प्रसाद, डा परमानंद यादव, डा एमआई रहमान, डा एमएस पाठक, डा नवीन कुमार, डा वीणा कुमारी, डा सुभाष प्रसाद सिंह, डा अशोक कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी डा सुधांशु शेखर, कुलपति के निजी सहायक शंभू नारायण यादव आदि उपस्थित थे.

छात्र संगठनों के कार्यालय में हुआ झंडोतोलन : वाम छात्र संगठन एआईएसएफ के बीएनएमयू प्रभारी, युवा सृजन क्लब के प्रमंडलीय महासचिव हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने अपने कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में छोटे छोटे बच्चों संग छात्र-छात्राएं व अन्य लोग उपस्थित रहे. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यालय में 72 वां गणतंत्रता दिवस के अवसर पर अभाविप के बीएनएमयू के विश्वविद्यालय प्रमुख डा राजेंद्र यादव ने झंडातोलन किया.

मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डा ललन प्रसाद अद्री, जिला प्रमुख प्राध्यापक दिलीप कुमार प्रदेश सहमंत्री अभिषेक यादव, कोसी विभाग सहप्रमुख शशि यादव, जिला संयोजक अमोद आनंद, जिला संगठन मंत्री उपेंद्र कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सौरव कुमार, पूर्व कार्यसमिति सदस्य नीतीश सिंह यादव, दिलीप कुमार दिल, बहादुरगंज के नगर मंत्री आशीफ रजा, नगर सह मंत्री विश्वजीत पीयूष, नगर कार्यकारिणी सदस्य गौरव कुमार, हर्षवर्धन कुमार, पूर्व विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष मनीष कुमार, कार्यालय मंत्री विवेक कुमार, बिमलेश कुमार यादव, नीतीश कुमार, हिमांशु कुमार, अभिषेक कुमार, चंद्रदेव कुमार, शुशील कुमार, सावन कुमार, त्रिलोक कुमार, प्रवीण कुमार, अविनाश कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.


Spread the news