मधेपुरा : नौ सूत्री मांगों को लेकर खेत खेतिहर मजदूर यूनियन ने दिया धरना

Photo- www.therepublicantimes.co
मुरलीगंज प्रखण्ड मुख्यालय में धरना पर बैठे बिहार प्रांतीय खेत खेतीहर मजदूर यूनियन के कार्यकर्ता
Sark International School
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : बिहार प्रांतीय खेत खेतीहर मजदूर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगो के समर्थन में बुधवार को रेल चक्काजाम करते हुए प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना दिया हैं। कार्यक्रम में दर्जनो महिला पुरूष शामिल होकर विभिन्न मांगो के समर्थन में सरकार विरोधी नारे लगाकर अपनी आवाज को बुलंद किये।

खेतिहर मजदूर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने मुरलीगंज रेलवे स्टेशन पर अपनी मांगो के समर्थन में करीब 15 मिनट तक जानकी एक्सप्रेस ट्रेन को रोकर विरोध प्रदर्शन किया। हलांकि विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने पुलिस बल तैनात किये हुए थे। प्रदर्शन के उपरांत कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर एक दिवसीय धरना दिया।

Sark International School

ये भी पढ़ें : नालंदा : राजगीर गैंगरेप कांड में 7 को उम्र कैद की सजा 

धरना को संबोधित करते हुए सीपीएम के राज्य समिति सदस्य सह किसान नेता गणेश मानव ने कहा कि भारत सरकार और बिहार सरकार दोनो हर मोर्चे पर फैल हैं। सरकार किसान विरोधी तीन काला कानून बना दिये हैं। हमलोग तबतक आंदोलन करते रहेंगे जबतक सरकार काला कानून वापस नही ले लेती हैं। साथ ही उन्होंने सहरसा पूर्णियां रेलखंड पर सवारी गाड़ी परिचालन का भी मांग की। वही एसएफआई जिला संयोजक विमल विद्रोही ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सभी छात्रों को मुफ्त शिक्षा, जिलावार नौकरी देने, किसानों की मालगुजिरी माफ करने, बिजली अनुदान देने, सस्ते दरों पर खाद बीज, दवाई  उपलब्ध कराने सहित नौ सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन कर धरना दिया गया।

मौके पर बिहार प्रांतीय खेत मजदूर यूनियन के राज्य अध्यक्ष देवेंद्र चौरसिया, जिलाध्यक्ष बैधनाथ यादव, जिला सचिव ललन यादव, राजेश हांसदा, विजेंद्र दास, डा. सतनारायण दास, कैलाश त्रृषि, रामचंद्र यादव, सुदामा देवी, हवा देवी, सुनिता देवी, कामेश्वर दास, बुटनी देवी, रानी देवी, महेंद्र बास्की, प्रदीप साह सहित दर्जनो यूनियन के कार्यकर्ता मौजूद थे।

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

Spread the news
Sark International School