पंचायत चुनाव के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग सचिव ने की समीक्षा बैठक

Photo - therepublicantimes.co
फोटो : पदाधिकारियों समीक्षा बैठक करते राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव योगेन्द्र राम
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : सोमवार को मुरलीगंज प्रखंड कार्यालय स्थित सभा भवन में राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव योगेन्द्र राम ने इस दौरान पंचायत चुनाव तैयारी से लेकर समापन तक की सभी बिन्दुओं पर बारीकी से समीक्षा किया। चुनाव कार्यों में उत्पन्न होने वाली परेशानी और उनके समाधान पर विशेष चर्चा किया और साथ ही कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

ये भी पढ़ें : BNMU :-19 जनवरी से होने वाली स्नातक प्रथम खंड परीक्षा की तिथि, प्रोग्राम एवं सेंटर लिस्ट जारी

मतदाता सूची विखंडन की प्रकिया में पारदर्शिता के साथ तेजी लाने, वार्ड स्तर पर लोगों से मिलकर मतदाता सूची की गड़बड़ी को दूर करने पर विशेष बल दिया गया। साथ हीं उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव तैयारी कार्यों में कोताही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसलिए समय से पहले पूरी तरह पारदर्शिता के साथ तैयार रहने की बात कही। ऐसे मतदाता जिसका लोकसभा और विधानसभा चुनाव मतदान के समय बुथ स्तर पर मतदाता सूची में शामिल थे। वैसे मतदाताओं को विखंडन कर वार्ड स्तर पर एकत्रित करने और विभिन्न समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया।

ये भी पढ़ें : BNMU :- 28 जनवरी से लिया जायेगा पैट 2020 का आवेदन, कई परीक्षा की तिथि घोषित

उन्होंने बताया कि मतदाता सूची विखंडन प्रक्रिया की निरीक्षण के लिए जिला स्तर पर पर्यवेक्षक बनाए गए हैं। ब्लाॅक स्तर पर बीडीओ भी जबाबदेही के साथ मतदाता सूची विखंडन कार्यों की माॅनिटरिंग करेंगे।

वहीं पत्रकार से बातचीत के क्रम पूछे जाने पर कि पंचायत चुनाव मतदान इवीएम या वायलेट पेपर से करायी जाएगी तो उन्होंने कहा कि अभी काफी समय है जो आयोग का निर्देश होगा उस पर काम किया जाएगा।

मौके पर एडीएम शिवकुमार शैव, डीपीआरओ मनोहर साहु, बीडीओ अनिल कुमार सहित सभी पंचायतों के पंचायत सचिव शामिल हुए।

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

Spread the news