नालंदा/बिहार : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन नई दिल्ली द्वारा इस वर्ष राष्ट्रीय पुरस्कार अधिवेशन में विम्स कॉलेज पावापुरी के डॉक्टर सौरभ कुमार को श्रेष्ठ यंग डाक्टर और डॉक्टर नीलकमल को श्रेष्ठ इंटर्न डॉक्टर का आई एम ए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ।
इस उपाधि से सम्मानित किए जाने के बाद विंस पावापुरी कॉलेज एवं असपताल प्रशासन,चिकित्सकों एवं छात्रों में काफी खुशी है। प्राचार्य डॉ पी के चौधरी और अस्पताल अधीक्षक डॉ ज्ञान भूषण ने बताया कि डॉ सौरभ कुमार इस कॉलेज शुरूआती सत्र 2013 बैच और डॉ नीलकमल 2015 के छात्र रहे और आज डॉ बनने के बाद यह उपाधि पाकर कॉलेज का नाम रौशन किया है।उन्होंने दोनों को धन्यवाद के साथ तरक्की की ऊंची सीढ़ी तक जाने के लिए आशीर्वाद देते हुए कहा कि सभी मेडिकल छात्र मेहनत और लगन से पढ़ाई करें और बड़ी-बड़ी उपलब्धि प्राप्त कर इस कॉलेज का नाम रौशन करें । डॉ नीलकमल और डॉ सौरभ को चिकित्सा जगत में उल्लेखनीय योग्यदान के लिए श्रेष्ठ यंग आई एम ए राष्ट्रीय श्रेष्ठ इंटर्न डॉक्टर पुरष्कार से सम्मानित किया गया है ।
यह पुरुष्कार 18 दिसम्बर 2020 को आई एम ए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजन शर्मा एवं माननीय महा सचिव डॉ आर वी अशोकन के द्वारा दिया गया है । वर्तमान में बिहार सरकार के पावापुरी अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र सेवा दे रहे हैं । उन्हें 2018 और 2019 में भी इंटर्न और राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था । बात दें कि डॉ सौरभ कुमार और डॉ नीलकमल दोनों ने एमबीबीएस की डिग्री पावापुरी से हासिल किये हैं।डॉ सौरभ कुमार और डॉ नीलकमल इससे पहले आई एमए स्टूडेंट विंग्स बिहार के राज्य महासचिव थे।वहीं वर्तमान में डॉ सौरभ कुमार आई एम ए जे डी एन बिहार के अध्यक्ष हैं और डॉ नीलकमल फिलहाल बिहार स्टूडेंट्स विंग्स के प्रदेश अध्यक्ष हैं।साथ ही वे आई. एम. ए. एम. एड. एन. के राष्ट्रीय जोनल कोऑर्डिनेटर हैं और वर्ल्ड मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य भी हैं।
इस उपाधि पाने के बाद खुशी व्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से डॉ सहजानन्द प्रसाद सिंह, डॉ अशोक कुमार, डॉ मनोज कुमार, उपाधीक्षक सहित उनके बैच के साथी एवं अस्पताल और कॉलेज के सम्पूर्ण अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हैं।