सहरसा : उर्दू मध्य विद्यालय कुशमी के नवनिर्मित भवन का डीपीओ ने किया उद्घाटन

Spread the news

टीआरटी डेक्स :-

बनमा ईटहरी/सहरसा/बिहार : प्रखंड अंतर्गत उर्दू मध्य विद्यालय कुशमी के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन मंगलवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा अभियान) सहरसा ज्याउल होदा ने फीता काटकर  किया। समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति संवेदनशील रहने की सलाह देते हुए कहा कि भौतिक सुविधाएं लक्ष्य प्राप्ति के लिए आवश्यक है ।

        सनद रहे कि सहरसा जिला अंतर्गत बनमा ईटहरी प्रखंड का बहुचर्चित उर्दू मध्य विद्यालय, कुशमी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सुविख्यात है। दुर्भाग्यवश उक्त विद्यालय काफी कम क्षेत्रफल में स्थापित रहने के कारण मूलभूत सुविधाओं के अभाव का दंश झेल रहा था। छात्र अनुपात में वर्गकक्ष का अभाव गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में बाधा उत्पन्न कर रहा था।

       उक्त बाबत ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में  प्रधानाध्यापक सह निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी के तौर पर जब से अशरफ अली पदस्थापित हो कर आए हैं तभी से वे विद्यालय की सूरत बदलने के लिए प्रयासरत हैं। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि प्रधानाध्यापक श्री अशरफ के अथक प्रयास से 4 ACR भवन निर्माण के प्राक्कलन की स्वीकृति मिली तथा निर्माण कार्य संपन्न हुआ। इसके अलावा श्री अशरफ ने अपने निजी खर्चे से एक अलग कमरा का निर्माण कराया जिसका क्षेत्रवासी मुक्तकंठ से प्रशंसा कर रहे हैं। हालांकि निर्माण कार्य के दौरान कुछ नकारात्मक सोच के लोगों द्वारा अवरोध भी उत्पन्न किया गया लेकिन प्रधानाध्यापक के लगन और ग्रामीणों के सहयोग से विद्यालय को पांच नये कमरे नसीब हुए।

         मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रगुप्त बैठा, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विद्यानंद तिवारी,  सेवा निवृत्त प्रोफेसर कमरूल होदा, मुखिया प्रतिनिधि सारिक हुसैन, शिक्षक रिजवान उल होदा, मोहम्मद नईम, ग्रामीण मोहम्मद एजाज उल्लाह, रफि उज्जमा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक अशरफ अली ने किया।


Spread the news