मुर्ति चोरी की घटना की जांच में पहुंचे एसडीपीओ  

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : नगर पंचायत वार्ड नं 14 राजपूत टोला में श्यामा मंदिर से अष्टधातु  मुर्ति चोरी मामले को गंभीरता से लेते हुए बुधवार की रात एसडीपीओ अजय नारायण यादव स्थल जांच करने पहुंचे थे।

इससे पूर्व दिन में स्वांग डाॅग के द्वारा चोरी की घटना की जांच करायी गयी थी। हलांकि स्वांग डाॅग को किसी प्रकार की सुराग नहीं मिल पाया। एसडीपीओ अजय नारायण यादव श्यामा मंदिर पहुंचकर गृहस्वामी से पूछताछ की। साथ हीं मां श्यामा की मुर्ति के संबंध में जानकारी प्राप्त किया। इस दौरान एसडीपीओ ने कहा कि मुर्ति चोरी मामले को लेकर छानबीन की जा रही है। विभिन्न शक के बिन्दुओं को बारीकी से खंगाला जाएगा। उन्होंने थानाध्यक्ष किशोर कुमार को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

Sark International School

बता दें कि नगर पंचायत के वार्ड 14 राजपूत टोला स्थित मां श्यामा मंदिर से लगभग तीन सौ वर्ष पुरानी अष्टधातु की मुर्ति चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।

मौके पर गृहस्वामी ज्योतेन्द्र नारायण सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष स्वदेश यादव, मनोज मंडल, अनुपम सिंह, पप्पू सिंह, सत्येन्द्र सिंह, शंकर सिंह भी मौजूद थे।


Spread the news