मधेपुरा (बिहार) : जिला मुख्यालय स्थित संयुक्त जिला कृषि भवन सभागार में मधेपुरा यूथ एसोसिएशन (माया) का स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में नेहरू युवा केन्द्र जिला युवा समन्वयक हुश्न जहां, डीआरसीसी प्रबंधक प्रसून कुमार सिंह, सिंडिकेट सदस्य डा जवाहर पासवान, बीएनएमयू उप-कुलसचिव डा सुधांशु शेखर, माया अध्यक्ष राहुल यादव, अमित गौतम, तुरबसू, धर्मेंद्र सिंह, अंकेश गोप मौजूद थे. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के हाथों संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नेहरू युवा केन्द्र जिला युवा समन्वयक हुश्न जहां एवं डीआरसीसी प्रबंधक प्रसून कुमार सिंह ने कहा कि जिले को बेहतर बनाने हेतु लगातार माया प्रयत्नशील रहा है और लगातार बेहतरी के लिए कार्य किया है. उन्होंने युवाओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिले के विकास के लिए ये कदम स्वागतयोग्य है. सिंडिकेट सदस्य डा जवाहर पासवान एवं बीएनएमयू उप-कुलसचिव डा सुधांशु शेखर ने कहा कि अपने चौथे स्थापना दिवस से पूर्व माया द्वारा किये गए कार्य सराहनीय है. नदी संरक्षण, कचरा प्रबंधन, केंद्रीय विद्यालय के लिए आंदोलन आदि पर जो काम किया गया है, वो अन्य जिले के युवाओं के लिए अनुकरणीय है.
माया के सदस्य जिले के बेहतरी के लिए करें खुद को समर्पित : भाजपा नगर अध्यक्ष अंकेश गोप एवं माया संरक्षक तुरबसू ने युवाओं को उनकी जिम्मेदारी पर प्रकाश डाला तथा माया सदस्यों से कहा कि एक बार फिर से मजबूती से कार्य करे और जिले के बेहतरी के लिए खुद को समर्पित करे. वहीं मधेपुरा यूथ एसोसिएशन के स्थापना दिवस के मौके परपूर्व में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में रिजल्ट मेकर कोचिंग संस्थान के छात्र प्रथम स्थान आकाश कुमार, द्वितीय स्थान आशीष कुमार एवं तृतीय स्थान पायल कुमारी ने किया. वहीं परफेक्ट कोचिंग सेंटर के छात्र प्रथम स्थान विक्की कुमार, द्वितीय स्थान रेजी कुमारी एवं तृतीय स्थान काजल कुमारी ने किया. साथ ही आर्ट्स टीचिंग पॉइंट के छात्र प्रथम स्थान सोनी कुमारी, द्वितीय स्थान मिली कुमारी एवं तृतीय स्थान प्रियंका कुमारी एवं नीतीश कुमार ने किया. जिन्हें कार्यक्रम के दूसरे सत्र में मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
जिले के सभी प्रखंड व पंचायत स्तर तक हो रहा है माया का विस्तार : तृतीय सत्र में संविधान दिवस पर संविधान की प्रस्तावना का शपथ दिलाया गया एवं 26/11 के शहीदों को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि भी दिया गया तथा हम होंगे कामयाब गीत के साथ केक काट कर माया का स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता माया अध्यक्ष राहुल यादव के द्वारा किया गया. वहीं मंच का संचालन तूरबसु सचिन्द्र के द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन सुधांशू कुमार ने किया. अध्यक्ष राहुल यादव ने कहा कि मधेपुरा यूथ एसोसिएशन लगातार जिले के सभी प्रखंडों से लेकर सभी पंचायत स्तर तक विस्तार हो रहा है. खासकर के युवा वर्ग जुड़ते जा रहे हैं और बुजुर्गों का मार्गदर्शन भी मिलता जा रहा है और यह कारवां आगे बढ़ता जा रहा है. आने वाले समय में एक सशक्त मंच के तौर पर मधेपुरा यूथ एसोसिएशन अपनी अमिट छाप बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है.
इस अवसर पर धर्मेंद्र सिंह, अविनाश कुमार, अमित कुमार, बीरेंद्र विवेक, राहुल, संतोष, प्रशांत,रमण, अरविंद दास, नवीन कुमार,अभिमन्यु कुमार, गौरव, धीरज कुमार, हेमंत, राजेश, सोनी, अलका, आरती कुमारी सहित सैकड़ों युवा उपस्थित थे.