मधेपुरा : बिना मास्क पहने लोगों का काटा गया चालान, 15850 रुपये का वसूला गया जुर्माना

Sark International School
Spread the news

अमन कुमार
संवाददाता, सदर
मधेपुरा

मधेपुरा (बिहार) : जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने नियंत्रण के लिए प्रभावी उपायों पर काम शुरू कर दिया है. लोगों को कोरोना सुरक्षा के संदेशों से अवगत करा दिया गया है. बावजूद कोई भी व्यक्ति, दुकानदार, वाहन चालक, सवारी, ग्राहक, कार्यालयों के अधिकारी, कर्मी या अन्य कोई भी बिना मास्क के सार्वजनिक स्थलों पर पकड़ा गया तो उसके खिलाफ चालान काटा जायेगा. साथ ही कोई दुकानदार बिना मास्क के पकड़ा गया तो उसके दुकान को शील भी किया जा सकता है. इसके अलावा वाहन चालकों की लापरवाही पकड़े जाने पर वाहनो की जब्ती तक की कार्रवाई भी होगी. जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने लोगों से खुद व समाज हित में मास्क का नियमित प्रयोग करने की अपील की है.

बिना मास्क पहने कोई मिला तो लगेगा जुर्माना :
जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने बताया कि मंगलवार से पूरे जिले में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया है और यह अभियान लगातार जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि सड़कों पर मास्क चेकिंग अभियान के दौरान लोगों को बाहर निकलने पर हर हाल में मास्क लगाने की सलाह दी जा रही है. साथ ही उन्हें आगाह कर दिया गया है कि बाहर में बिना मास्क पहने कोई मिला तो उस पर जुर्माना लगाया जायेगा. उन्होंने बताया कि जिले में कोविड़-19 के नियमों का पालन कराने के लिए मुख्य मार्गों, चौराहों व बाजारों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
मास्क चालान से 15850 रुपये की हुई वसूली :
मंगलवार को पुलिस प्रशासन द्वारा सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाकर कोविड़ 19 के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार को जिले भर में 317 लोगों को मास्क न पहनने के कारण 50 रुपये का चालान भरना पड़ा. जिसमें पूरे जिले से बिना मास्क पहने घर से निकलने वाले लोगों से 15 हजार आठ सौ 50 रुपये की वसूली की गई. मास्क न लगाने पर पैदल लोगों के साथ-साथ वाहन चालकों के भी चालान काटे गये.

Spread the news
Sark International School
Sark International School