इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने समाचार पत्र विक्रेता दिवस मनाया  

Sark International School
Spread the news

प्रेस विज्ञप्ति :

जालना/महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के जालना जिले की घनसावंगी तहसील के रांजणी में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ओर से पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती और समाचार पत्र विक्रेता दिवस मनाया गया। इस मौके पर वरिष्ठ अखबार विक्रेताओं वसंतराव सोनार और अंबादास मोरे को सम्मानित किया गया।

Sark International School

इस अवसर पर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जालना जिला अध्यक्ष असलम कुरैशी, करडगाव के पूर्व सरपंच दीपक उघड़े, बोररांजणी के पुलिस के पाटिल अचुतराव यादव, पत्रकार सुंदर बप्पा जाधव, संजय मंडवे, अर्जुन काटकर, खालेद काजी आदि उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School